27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जुगाड़. हर दिन नये-नये तरकीब निकाल रहे शराब विक्रेता

अब बालू लदे ट्रकों से िनकल रहीं शराब की बोतलें इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में शराब की अच्छी खपत सदा से रही है. मद्य निषेध लागू होने के बाद शराब के आदी लोगें ने नया नुस्खा ढूंढ निकाला है. इंडो नेपाल का बेटी-रोटी का संबंध रहा है. अब लोग इसी का सहारा लेकर अपने संबंधियों के […]

अब बालू लदे ट्रकों से िनकल रहीं शराब की बोतलें

इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र में शराब की अच्छी खपत सदा से रही है. मद्य निषेध लागू होने के बाद शराब के आदी लोगें ने नया नुस्खा ढूंढ निकाला है. इंडो नेपाल का बेटी-रोटी का संबंध रहा है. अब लोग इसी का सहारा लेकर अपने संबंधियों के जरिये से नेपाली शराब मंगा रहे है. सूत्रों की माने तो जिनकी ससुराल नेपाल के गांवों में है या फिर दूर के रिश्तेदार को फरमाइश कर रहे है. इसलिए सीमावर्ती क्षेत्र में आराम से शराब मिल जाती है.
शराब के लिए अब लोगों ने अपने रिश्तेदार को कैरियर बना डाला है. इतना ही नहीं आदतन शराबी गला तर करने के लिए नेपाल या फिर भी बंगाल के बीयर बार या फिर लाइन होटल का रूख कर रहे है. शराब के आदी लोग अब नेपाल और बंगाल में जाकर शराब का आंनद उठाने लगे है. भारत नेपाल सीमा से लगे टेढ़ागाछ, फतेहपुर ,ठाकुरगंज, सुखानी, कुर्लीकोर्ट, गलगलिया, दिघलबैंक और टेढ़गाछ प्रखंड से सटे नेपाली क्षेत्र में शराब की दुकानें अब भारतीय शराबियों से गुलजार हैं. खुली सीमा का फायदा उठाकर पियक्कड़ आते-जाते है. सीमा से सटे मोरग, सुरंगा और गौरीगंज बाजार में विभिन्न ब्रांड की नेपाली शराब व महुआ दारू की दुकानें है. खुली सीमा होने से दोनों देशों के लोगों का आना-जाना लगा रहता है.
शराबबंदी के बाद शरािबयों व शराब का धंधा करने वालों ने नयी तरकीब िनकाल ली है. अब ट्रकों में बालू के नीचे शराब की बोतल छुपा कर तस्करी की जा रही है.
किशनगंज :पूर्ण शराब बंदी के बाद भी शराब के अवैध कारोबारियों ने अब अलग रास्ता अख्तियार कर लिया है. जहां प्रशासन को शक न हो और धंधा आराम से चलता रहे. अवैध कारोबारी अब बालू से भरे ट्रकों को अपना साधन बना धड़ल्ले से बंगाल निर्मित सेवेंटी शराब व विदेशी की आपूर्ति करने के जुगत में लग गये है. लेकिन गलगलिया पुलिस ने शराब के अवैध कारोबारियों के इस चाल को भी नाकाम कर दिया. शनिवार को गलगलिया चेक पोस्ट में गलगलिया पुलिस द्वारा चलाए गये वाहन चेकिंग अभियान में थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बालू के अंदर से शराब की बोतल बरामद कर वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया. यहां बता दे कि बालू लदा ट्रक डीसीएम नम्बर डब्लूबी- 73 डी 6879 में शराब बंगाल से बिहार लायी जा रही थी.
गिरफ्तार ट्रक चालक ने जो खुलासा किया वह चौंकाने वाला था. चालक ने बताया कि बिहार में बालू का खनन बंद रहने के कारण पश्चिम बंगाल से बालू की आपूर्ति की जाती है. प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक किशनगंज और गलगलिया होकर बिहार की सीमा पर प्रवेश करता है. अधिकांश बालू लदे ट्रकों पर बंगाल निर्मित सेंवटी और विदेशी शराब की खेप लायी जाती है. उन्होंने बताया कि बालू रहने के कारण चेकिंग में धराये जाने की संभावना बहुत कम रहता है. सूत्रों की माने तो सिलीगुड़ी चिप्स व आसाम के कोयला के ट्रकों पर लदे सामान के बीच रखकर दारू की खेप लायी जा रही है.
बंगाल के लाइन होटल गुलजार : जिला मुख्यालय से सटे और ठाकुरगंज प्रखंड से सटे बंगाल सीमा पर स्थित लाइन होटल इन दिनों गुलजार है.
नेपाल की खुली सीमा परेशानी का सबब : नेपाल की खुली सीमा व पश्चिम बंगाल सीमा की सीमावर्ती इलाका होने के कारण शराब की खेप पहुंचाने की संभावना से ्रपुलिस प्रशासन आशंकित है. पुलिस प्रशासन ने हर जरूरी कदम उठाए है. हालांकि किशनगंज डीएम ने पश्चिम बंगाल उत्तर दिनाजपुर जिलाधिकारी एसपी से बैठक कर सहयोग करने की अपील की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक किशनगंज ने एसएसबी और बीएसएफ के आलाधिकारियों से बातचीत कर बीएसएफ जवान को एलर्ट कर दिया है.
किशनगंज जिले में तीन स्थायी चेक पोस्ट : किशनगंज मुख्यालय से सटे एनएच 31 पर फरिंगगोला और किशनगंज-बहादुरगंज रोड स्थित भेडि़याडांगी ब्लॉक चौक और गलगलिया के टी फैक्ट्री मोड़ पर स्थायी चेक पोस्ट लगाए गए है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें