Advertisement
किशनगंज : टेंपो-बाइक की टक्कर में दो मरे
किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ जागिर के समीप टेंपो व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सिकटी बाजार अररिया निवासी अरुण सिंह […]
किशनगंज : जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआ जागिर के समीप टेंपो व बाइक की टक्कर में दो बाइक सवार युवकों की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही टेढ़ागाछ पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
सिकटी बाजार अररिया निवासी अरुण सिंह 24 वर्ष व जोकीहाट अररिया निवासी राहुल कुमार साह 22 वर्ष गुरुवार को बैसाखी मेला देखने नेपाल के कांटा गया हुआ था. रात 9़.30 बजे घर लौटने के दौरान बलुआ जागिर के पास तेज रफ्तार टेंपो और बाइक में टक्कर हो गयी, जिसमें अरुण सिंह की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घायल राहुल कुमार साह को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए पलासी ले गया, जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. टेंपो चालक मृतक की मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया.
घटना की सूचना मिलते ही पलासी थाना पुलिस ने लाश को अपने कब्जे में ले लिया. अरुण सिंह की शादी एक वर्ष पूर्व टेढ़ागाछ से सटे गांव कजलेटा में हुई थी. टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि टेंपू बीआर11पीए 0734 को जब्त कर थाना लाया गया है. मृतक का मोटरसाइकिल व टेंपो चालक की खोजबीन जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement