गुरुद्वारे में लोगों ने ध्यान लगा कर भजन-कीर्तन का श्रवण किया तथा मत्था टेक कर प्रार्थना की.
Advertisement
बैसाखी पर गुरुद्वारे में अखंड पाठ का आयोजन
गुरुद्वारे में लोगों ने ध्यान लगा कर भजन-कीर्तन का श्रवण किया तथा मत्था टेक कर प्रार्थना की. किशनगंज : बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहेब में अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन के अंतिम दिन खालसा पंथ का स्थापना दिवस व बैशाखी पर्व मनाया गया. इस बाबत जानकारी देते […]
किशनगंज : बैसाखी पर्व को लेकर गुरुद्वारा साहेब में अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. तीन दिवसीय इस आयोजन के अंतिम दिन खालसा पंथ का स्थापना दिवस व बैशाखी पर्व मनाया गया.
इस बाबत जानकारी देते हुए किशनगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान सरदार लक्खविंदर सिंह लक्खा ने बताया कि पिछले तीन दिनों से गुरुद्वारा साहेब में अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही इस दौरान सुबह शाम कीर्तन भजन तथा लंगर का भी कार्यक्रम चल रहा है. प्रधान लक्खा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में धनबाद एवं पंजाब से आये रागी जत्थे कीर्तन भजन एवं कथावाचक एवं सिक्ख कौम के जाने माने प्रचारक भी भाग ले रहे है.
बैसाखी पर्व को लेकर आज गुरुद्वारा साहेब में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी हुई थी. लोगों ने ध्यान लगा कर भजन कीर्तन सुना तथा गुरुद्वारा में माथा टेक कर प्रार्थना की. इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सरदार सूरज सिंह, उप प्रधान सरदार अजीत सिंह, उप सचिव सरदार चरणजीत सिंह, लाम सिंह, जसपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement