Advertisement
मिली कुछ दिनों की मोहलत
रमजान नदी की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और अंतत टीम को वापस लौटना पड़ा. जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कुछ िदनों की मोहलत दी है. किशनगंज : जिला प्रशासन द्वारा रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले मंगलवार को […]
रमजान नदी की अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराने पहुंचे जिला प्रशासन की टीम को स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा और अंतत टीम को वापस लौटना पड़ा. जिला प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को कुछ िदनों की मोहलत दी है.
किशनगंज : जिला प्रशासन द्वारा रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराने को ले मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गये दल को धोबीपट्टी मुहल्ले के लोगों ने जम कर विरोध प्रदर्शन किया, जिसका नेतृत्व वार्ड पार्षद पिंकी देवी कर रही थी. हालांकि अतिक्रमण हटाने गये दल को लोगों का विरोध का सामना करना पड़ा.
इस दौरान स्थानीय लोगों से प्रशासन की टीम के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. मुहल्लेवासी ने कहा कि प्रशासन रमजान नदी के किनारे से अतिक्रमण हटाने के मामले में दोहरी नीति अपना रही है. एक ओर से ही अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाना चाहिए था जो प्रशासन के कुछ पदाधिकारी बीच से ही अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमा दिया. मुहल्लेवासियों ने कहा कि रसूखदारों को अभी तक कोई नोटिस नहीं मिला है. लेकिन महादलितों को 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण कटाने का आदेश जारी कर दिया गया है. गरीबों के साथ एक तरफा कार्रवाई है.
डीएम से िमलीं महिलाएं
मामले को गंभीरता से लेते हुए वार्ड पार्षद पिंकी देवी व दर्जनों महिलाएं समाहरणालय पहुंच जिला पदाधिकारी से मुलाकात कर वस्तु स्थिति से अवगत कराया. जिला पदाधिकारी ने साफ शब्दों में कहा कि रमजान नदी को अतिक्रमण मुक्त कराना जिला प्रशासन व आम जनों की जिम्मेवारी है. इस अभियान को सफल बनाने में सबों को सार्थक पहल करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों की मैं मोहलत दे सकता हूं. लेकिन अतिक्रमण हटायेगा जरूर. यह सुन दो महिलाएं गश खाकर गिर गयी. बेहोशी की हालत में दोनों महिला को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
ध्यातव्य है कि एसडीओ मो शफीक ने अपने कार्यालय आदेश जारी करते हुए सदर सीओ को रमजान नदी के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का निर्देश दिया. इसी के आलोक में सीओ रमण कुमार सिंह ने गत रविवार को माइकिंग कर स्थानीय लाइन मुहल्ले के समीप स्थित धोबी पट्टी जो रमजान नदी के किनारे बसा हुआ है उसे 24 घंटे के अंदर अतिक्रमणमुक्त करने का निर्देश दिया था. लेकिन सोमवार तक खाली नहीं होने पर प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ दस्ता लेकर पहुंच गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement