किशनगंज : वन विभाग के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर तस्करी कर बेशकीमत लकड़ी ले जा रहे पिकअप वन को जब्त कर लिया लेकिन चालक व खलासी फरार हो गये. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को वन परिसर पदाधिकारी सतेंद्र पासवान को सूचना मिली कि एनएच 31 होकर एक पिकअप वेन, डब्लूबी 37 बी 2221 पर 12 फीट का 12 गोला बेशकीमती लकड़ी लेकर जा रहा है. लकडि़यों का मूल्य तीन लाख रूपये बताया जा रहा है.
सूचना मिलने पर वन पदाधिकारी ने प्रधान डाकघर के सामने वाहन को जब्त कर लिया. लेकिन चालक व खलासी भागने में सफल रहा. लकड़ी सिलीगुड़ी से लायी जा रही थी. उन्होंने बताया कि जब्त लकड़ी का अनुमानित मूल्य लगभग पांच लाख रुपये है. श्री पासवान ने कहा कि वन विभाग द्वारा इस तरह का अभियान आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि लकड़ी की तस्करी करने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा.