Advertisement
नाबालिग का अपहरण, प्राथमिकी दर्ज
शर्मनाक. पौआखाली थाना क्षेत्र के झपड़तल का मामला, कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले पर आरोप जिले में आयेदिन हो रहे नाबालिगों के अपहरण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पाश्चात्य चकाचौंध में किशोरियां प्रेम जाल में फंस जाती हैं और युवक इसका फायदा उठाते हैं. पौआखाली(किशनगंज) : प्यार मुहब्बत के चक्कर में फंसा कर युवक […]
शर्मनाक. पौआखाली थाना क्षेत्र के झपड़तल का मामला, कंप्यूटर प्रशिक्षण देने वाले पर आरोप
जिले में आयेदिन हो रहे नाबालिगों के अपहरण पर अंकुश नहीं लग पा रहा है. पाश्चात्य चकाचौंध में किशोरियां प्रेम जाल में फंस जाती हैं और युवक इसका फायदा उठाते हैं.
पौआखाली(किशनगंज) : प्यार मुहब्बत के चक्कर में फंसा कर युवक की ओर से नाबालिग के अपहरण करने का मामला प्रकाश में आया है. मामला पौआखाली थाना क्षेत्र के झपड़तल गांव का है. जहां गुड़िया(काल्पनिक नाम) के अपहरण का आरोप पौआखाली एलआरपी चौक स्थित कौशल मांझी विकास मिशन के तहत कंप्यूटर प्रशिक्षण देनेवाले प्रशिक्षक सह खानका मस्जिद रूईधासा वार्ड नंबर 22 के निवासी रिजवान हुसैन पिता मो रजा हुसैन पर लगाया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते गुरुवार के दिन शादी की नीयत से रिजवान हुसैन की ओर से नाबालिग का अपहरण कर लेने का मामला घटना के चार दिन बाद रविवार को स्थानीय थाना में पीड़िता के पिता ने दर्ज करवा कर अपनी पुत्री की सकुशल बरामदगी की गुहार लगायी है.
आवेदन में पीड़िता के पिता ने रिजवान हुसैन पर बेटी की अपहरण कर उसकी हत्या की आशंका का जिक्र करते हुए लिखा है कि बीते गुरुवार को मेरी पुत्री अपनी मां से प्रमाण पत्र बनवाने की बात कह डीएम ऑफिस जाने के लिए घर से निकली. इस दौरान देर शाम तक उसके घर वापस नहीं लौटने से घर के लोग चिंतित हो उठे और उसकी सहेलियों से इस संबंध में पूछताछ की. इस बीच खोजबीन करने के बाद पौआखाली कौशल मांझी विकास मिशन कार्यालय पहुंच कर कंप्यूटर शिक्षक रिजवान की तलाश की जहां उन्हें पता चला कि रिजवान को इस केंद्र से बाहर कर दिया गया है. फिलहाल वह किशनगंज शहर स्थित खगड़ा कौशल मांझी विकास मिशन कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र में कार्यरत है.
लेकिन वहां उसकी तलाश करने पर वहां उन्हें बताया गया कि ठीक घटना वाले दिन गुरुवार से वह छुट्टी पर है. पीड़िता के पिता ने आरोपी के परिजनों से इस मामले में पूछताछ की तो वे लोग आग बबूला हो गये एवं जाति सूचक गाली देने लगे. इस मामले पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ भादवि की धारा 363, 366ए के तहत कांड संख्या 17/16 दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement