किशनगंज : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा संचालित मैट्रिक परीक्षा के प्रथम दिन प्रथम पाली में डीएम पंकज कुमार दीक्षित स्थानीय परीक्षा केंद्र सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय के केंद्राधीक्षक की जमकर क्लास ली. परीक्षा केंद्र पर बदहाली देख उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए केंद्राधीक्षक को सीधा उत्तरदायी ठहराते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.
वीक्षक सहित परीक्षा संचालन हेतु ड्यूटी पर तैनात कई कर्मियों के पास पहचान पत्र नहीं देख डीएम श्री दीक्षित बिफर पड़े. डीएम के पहुंचने के उपरांत वीडियोग्राफर के केंद्र पर आने को डीएम ने गंभीरता से लिया एवं कहा कि वीडियोग्राफर पल पल की रेकार्डिंग रखेंगे. उन्होंने कहा कि वीडियो की जांच भी करायी जायेगी कि कितने समय तक वीडियो किया गया है. डीएम ने केंद्र पर पानी की व्यवस्था नहीं देख कंेद्राधीक्षक को निर्देश दिया कि सभी पानी पिलाने वाला कर्मी रूम के बाहर बैठेंगे ताकि किसी भी परीक्षार्थर्ी को पानी के लिए समय नहीं गंवाना पड़े.
उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि परीक्षा केंद्र में मोबाइल का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी मोबाइल का उपयोग करते है तो इसके लिए केंद्राधीक्षक को जिम्मेदार ठहराया जायेगा. डीएम ने कहा कि सभी प्रतिनियुक्त कर्मी अपना पहचान पत्र पहन कर ड्यूटी करें. डीएम ने स्पष्ट कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न करवाना प्राथमिकता और प्रतिबद्घता है. इसमें खलल डालने वालों की खैर नहीं.