मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये 12 केंद्र : डीइओ
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा आज से आरंभ
मैट्रिक परीक्षा के लिए बनाये गये 12 केंद्र : डीइओ किशनगंज : जिले में मैट्रीक परीक्षा आज से आरंभ होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा उड़नदस्ता टीम में सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्त लगायेगी. इसके अलावा सभी परीक्षा […]
किशनगंज : जिले में मैट्रीक परीक्षा आज से आरंभ होगी. इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी व सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है. इसके अलावा उड़नदस्ता टीम में सभी परीक्षा केंद्रों पर गश्त लगायेगी. इसके अलावा सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा व वीडियोग्राफी की व्यवस्था भी की गयी है. इस आशय की जानकारी डीइओ ग्यासुद्दीन ने दी. उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 में जिले के कुल 14747 परीक्षार्थी बिहार बोर्ड परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होंगे. कुल परीक्षार्थियों में 6719 छात्र एवं 8028 छात्राएं है.
डीइओ मो ग्यासुद्दीन ने बताया कि कदाचारमुक्त माहौल में शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय में कुल 12 परीक्षा केंद्र बनाये गये है. परीक्षा दो पालियों में ली जायेगी. बालिका उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 572 एवं द्वितीय पाली में 663, इंसान स्कूल में प्रथम पाली में 1004 एवं द्वितीय पाली में 1006, नेशनल हाई स्कूल में प्रथम पाली में 330 द्वितीय पाली में 318, रतन काली साहा महिला कॉलेज में प्रथम पाली में 950 द्वितीय पाली में 787, मारवाड़ी कॉलेज में प्रथम पाली में 589 द्वितीय पाली में 594,
लाइन उर्दू मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 623 द्वितीय पाली में 649, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में प्रथम पाली में 830 एवं द्वितीय पाली में 904, ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में प्रथम पाली में 885 द्वितीय पाली में 852, बेथल मिशल स्कूल में प्रथम पाली में 512 द्वितीय पाली में 318, सरदार गोपाल सिंह मध्य विद्यालय में प्रथम पाली में 204 एवं द्वितीय पाली में 210, सेंट जेवियर्स स्कूल में प्रथम पाली में 517 एवं द्वितीय पाली में 557 परीक्षार्थी के परीक्षा देने की व्यवस्था की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement