35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

किशनगंज : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को जिले के 102 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से चरमरा गयी. स्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण में शनिवार को हड़ताली कर्मियों द्वारा लगाये गये सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गुंजायमान […]

किशनगंज : बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार को जिले के 102 एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाने से जिले की स्वास्थ्य सेवा बुरी तरह से चरमरा गयी. स्थानीय सदर अस्पताल प्रांगण में शनिवार को हड़ताली कर्मियों द्वारा लगाये गये सरकार विरोधी नारों से पूरा इलाका गुंजायमान हो उठा.
इस मौके पर संघ के स्थानीय अध्यक्ष मुजाहिद आलम व सचिव मनोज कुमार ने बताया कि हमारी 9 सूत्री मांगों में 102 एंबुलेंस कर्मियों को सरकारी स्तर पर नियुक्ति करने, डॉक्टर जैन एंड वीडियो वेहिकल्स प्रा लिमिटेड के पास बकाये 9 माह का वेतन भुगतान करने, कर्मियों को न्यूनतम वैधानिक मजदूरी दिये जाने, कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए पीएफ, जीवन बीमा आदि का लाभ दिये जाने शामिल है.
उन्होंने बताया कि अगर सरकार उनकी मांगों को मानने से इनकार करती है तो आगामी 23 फरवरी को सूबे के सभी एंबुलेंस चालक व टेक्नीशियन पटना स्थित राज्य खाद्य समिति का घेराव करने को बाध्य हो जायेंगे. इस मौके पर मनोज कुमार, विनय कुमार चौधरी, नोगेन कुमार, अरूण कुमार, धनंजय कुमार, राकेश कुमार, रितेश कुमार, रविंद्र यादव, रविशंकर प्रसाद, अनिल गुप्ता, समीदुर्रहमान, मोजीबुर्रहमान, मो आरीफ, अलाउद्दीन सहित कई अन्य चालक व टेक्नीशियन उपस्थित थे.
पाठामारी प्रतिनिधि के अनुसार, सात सूत्री मांगों को लेकर 102 एंबुलेंस चालक एवं टेक्नीशियन कल से हड़ताल पर जा रहे है.
उनकी प्रमुख मांगों में सरकारी स्तर पर नियुक्ति अभी जिस ठेकेदार के माध्यम से 102 एंबुलेंस चलायी जा रही है उसमें मची लूट को रोकना, 60 वर्ष के सभी कर्मी को सेवा का अवसर प्रदान करना, 43वें, 44वें एवं 45वें श्रम सम्मेलन के अनुशंसा के आलोक में न्यूनतम वैधानिक मजदूरी दिया जाना, सामाजिक सुरक्षा प्रदान करते हुए पीएफ जीवन बीमा का लाभ देना, पूर्व के बकाया वेतन का पीएफ के साथ भुगतान, सरकारी कर्मियों की भांति अवकाश आदि की व्यवस्था करना, पारा मेडिकल कर्मी एवं न र्सिंग कर्मी की तरह 5 अंक सालाना अधिकतम 25 अंक का वेटेज देना आदि मांगे प्रमुख हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें