Advertisement
नकली शराब बिक्री पर नपेंगे थानाध्यक्ष : मस्तान
किशनगंज : जहरीली व नकली शराब बनाने वालों को सजा ए मौत की नीति पर सरकार विमर्श कर रही है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान जिला अतिथि गृह में प्रेस से बात करते हुए कहा कि बिहार के सभी थानाध्यक्ष से सर्टिफिकेट लिया जायेगा कि उनके क्षेत्राधीन अवैध […]
किशनगंज : जहरीली व नकली शराब बनाने वालों को सजा ए मौत की नीति पर सरकार विमर्श कर रही है. उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अब्दुल जलील मस्तान जिला अतिथि गृह में प्रेस से बात करते हुए कहा कि बिहार के सभी थानाध्यक्ष से सर्टिफिकेट लिया जायेगा कि उनके क्षेत्राधीन अवैध शराब बिक्री नहीं हो रही है. उन्होंने कहा कि इसके बावजूद शराब बिक्री का मामला उजागर हुआ तो थानाध्यक्ष नपेंगे.
ऑन लाइन भूमि निबंधन
मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि शुक्रवार से जमीन निबंधन ऑन लाइन पटना से शुरूआत कर दी गयी है और विभाग इस प्रक्रिया से संतुष्ट हो गयी तो पूरे राज्य में लागू कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके पीछे सरकार की मंशा अावाम को सुलभ व निार्धरित दर पर जमीन अनुबंध करवाने की सुविधा प्रदान करना है. मंत्री जलील मस्तान ने कहा कि सरकार अपनी सभी वादे पर अडिग है एवं बिहार में न्याय के साथ विकास के प्रति प्रतिबद्ध है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement