पलासी : कटी विधान सभा के पलासी प्रखंड के 10 पंचायतों के एक भी गांव विकास की रोशनी से अब दूर नहीं रहेगा. हर गांव के कच्ची सड़कों को पक्कीकरण किया जायेगा. हर घर में बिजली की रोशनी जलेगी. पुल-पुलिया से किसी रास्ते अवरुद्ध नहीं रहेगा. ये बातें सिकटी विधान सभा क्षेत्र के भाजपा विधायक विजय कुमार मंडल ने प्रखंड के चौरी पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय फुलसरा में आयोजित शिलान्यास समारोह में कही.
उन्होंने एक करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से बनने वाले भवन का शिलान्यास किया. विधायक श्री मंडल ने कहा कि आगामी एक वर्ष के भीतर सिकटी विधान सभा क्षेत्र के पलासी प्रखंड, सिकटी व कुर्साकांटा प्रखंड में एक भी ग्रामीण सड़क कच्ची नहीं बचेगी. उन्होंने कहा कि सिर्फ पलासी प्रखंड के 10 पंचायतों में 31 किलोमीटर कच्ची सड़क का पक्कीकरण किये जाने के लिए डीपीआर तैयार कर लिया गया है. आगामी माह से कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा.
अतिपिछड़ा गांव फुलसारा में उत्क्रमित हाई स्कूल बनाये जाने से चौरी पंचायत के बच्चों को अब माध्यमिक शिक्षा पाने के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेगा. विधायक श्री मंडल ने संबोधन के क्रम में कहा कि उन्होंने चुनाव के समय पलासी के 10 पंचायतों के क्षेत्र भ्रमण के दौरान देखा था कि पलासी के 10 पंचायतों में सबसे पिछड़ा चौरी, बलुआ कलियागंज, पीपरा बिजवाड़ तथा धर्मगंज है. शिलान्यास समारोह के क्रम में बीडीओ खुर्शीद आलम, इमरान अजीम, मुखिया रामानंद मंडल, संजीत सिंह, दिनेश मंडल, जगरनाथ झा, दयानंद मंडल, मुन्ना मंडल, महेंद्र मंडल, डॉ विजय चौरसिया, राधेश्याम मंडल, शिलान्यास समारोह का अध्यक्षता व संचालन जगरनाथ झा ने की.