छत्तरगाछ(किशनगंज) : पंचायत चुनाव को लेकर रविवार को बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बुढ़नई पंचायत के दर्जनों बूथों का भौतिक सत्यापन किया. मौके पर बीडीओ संदीप कुमार पांडे ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में प्रत्येक पंचायतों के वार्डवार मतदान केंद्रों की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने यह भी बताया कि पंचायत चुनाव में चुनाव आयोग के निर्देश पर एक भवन में दो बूथ नहीं बनाया जायेगा तथा प्रत्येक वार्ड में सरकारी भवन को चिह्नित कर अलग-अलग बूथ बनाया जायेगा.
इन्हीं चिह्नित बूथों का भौतिक सत्यापन किया गया. सत्यापन के दौरान बीडीओ ने बिजली से वंचित आदिवासी टोला डांगीबस्ती कानाडुबा पहुंच कर लोगों की समस्या सुनी. इस दौरान ग्रामीणों ने बीडीओ से बिजली, शौचालय की अनुपलब्धता तथा इस गांव से मुख्य सड़क को जोड़ने वाली गड्ढे में तब्दील कच्ची सड़क की जानकारी दी. बीडीओ ने तत्काल जल्द ही गांव में बिजली पहुंचाने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया. मौके पर मो शमीम अनवर आदि मौजूद थे.