किशनगंज : हर हाल में बाल श्रम मुक्त होगा जिला. उक्त बातें अपने सभाकक्ष में आयोजित चाइल्ड लाइन एडवाइजरी बोर्ड की बैठक में जिलाधिकारी पंकज दीक्षित ने कही.
चाइल्ड लाइन तथा बाल संरक्षण इकाई द्वारा आयोजित इस बैठक में चाइल्ड लाइन के सभी छह मुद्दों पर व्यापक सहयोग और समन्वय पर चर्चा हुई तथा सभी संबंधित विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, आईसीडीएस की मासिक बैठक में चाइल्ड लाइन को शामिल करना, समन्वय समिति और रोगी कल्याण समिति में भी चाइल्ड लाइन को शामिल करने का निर्देश डीएम पंकज दीक्षित ने दिया. साथ ही चाइल्ड लाइन को बाल श्रम पर गंभीरता से काम करने,
श्रम विभाग के साथ अग्रत्तर कार्रवाई करने तथा रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर बाहर ले जाये जा रहे बाल मजदूर तथा मानव व्यापार पर सघन जागरूकता का भी निर्देश दिया. सभी सार्वजनिक स्थल पर चाइल्ड लाइन तथा इसके टोल फ्री नंबर 1098 के प्रचार प्रसार की भी समुचित व्यवस्था का निर्देश डीएम ने दिया. चाइल्ड लाइन के जिला समन्वयक द्वारा गत मार्च से नवंबर तक के आंकड़ों को प्रस्तुत किया गया.