किशनगंज : विद्युत विभाग की लापरवाही से झुलसी बच्ची नूर फातमा की सुधि लेने वाला कोई नहीं है. विगत 15 दिनों से नूर फातमा इलाज के अभाव में धर के बिस्तर पर पड़ी कराह रही है.
जबकि चिकित्सकों ने उसके बेहतर इलाज के लिए सिलीगुड़ी रेफर किया था. परंतु पैसे के अभाव में पीडि़त बच्ची नूर फातमा के पिता लियाकत अली अपनी बच्ची का समुचित इलाज नहीं करवा पा रहा है. मामला जिले के बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिकाबाड़ी पंचायत की है.
मामले की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक तौसीफ आलम बच्ची का हाल चाल लेने उसके घर पहुंचे. श्री आलम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा से पीडि़त बच्ची को समुचित मुआवजा मिला चाहिए जो अबतक नहीं मिल पाया है. इतना ही नहीं दोषी विभागीय अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए.
श्री आलम ने कहा कि जिला प्रशासन तत्काल राशि उपलब्ध करावे और इलाज के लिए बेहतर अस्पताल में उसे भरती किया जाये. विधायक श्री आलम ने निजी तौर पर आर्थिक मदद करते हुए विद्युत विभाग एवं जिला प्रशासन से मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है.