किशनगंज : सरकारी समर्थन मूल्य पर धान खरीदने का नयी सरकार ने अंतिम तौर पर एक दिसंबर का निर्धारण किया था. इस संबंध में सरकार एवं विभागीय पदाधिकारियों द्वारा अखबारी बयान जारी किये गये. किंतु अब तक जिला के किसी प्रखंड में न ही कॅप्रटिव के माध्यम से और न ही एफसीआइ के माध्यम से धान की खरीद हो रही है. जिस कारण किसानों को एक एक हजार रुपये प्रति क्विंटल धान खुला मार्केट में बेचने पर विवश हैं.
इससे किसानों में बड़ी मायूसी है. उक्त बातें पूर्व विधायक सह एमआइएम के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कही है. श्री ईमान ने कहा कि इस बार का समर्थन मूल्य 1410 रुपये है इसके अतिरिक्त 300 रुपये बोनस राज्य सरकार देने की घोषणा की है. धान क्रय नहीं शुरु होने के नतीजे में एक ओर जहां किसानों की आर्थिक स्थिति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है वहीं रबी फसल भी प्रभावित होने की संभावना बन गयी है.