किशनगंज : शहर के माछमारा में निर्माणाधीन सड़क निर्माण कार्य में खुलेआम उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ायी जा रही है. संबंधित एजेंसी द्वारा पुराने सड़क के ऊपर ही नये सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिये जाने से बुधवार को स्थानीय निवासियों ने जिलाधिकारी को लिखित आवेदन सौंप कर माननीय उच्च न्यायालय पटना के निर्देशानुसार सड़क की निर्माण किये जाने की मांग की.
इस मौके पर स्थानीय लोगों का कहना था कि वर्षों पूर्व सड़क किनारे बनाये गये स्थानीय लोगों के मकान सड़क से चार फीट नीचे हो गये हैं, जिस कारण उन्हें जल जमाव व जल निकासी की समस्या से प्रतिदिन जूना पड़ता है, जबकि पुराने सड़क के ऊपर नये सड़क का निर्माण किये जाने से उनके घर सड़क से नीचे हो जायेंगे तथा कई अन्य समस्याओं से उन्हें जूझना पड़ेगा.
स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर उच्च न्यायालय के आदेशानुसार सड़क निर्माण कार्य नहीं होगा तो मजबूरन उन्हें चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होना पड़ेगा.