किशनगंज : जिला राजद द्वारा नव निर्वाचित विधायकों का नागरिक अभिनंदन किया गया. स्थानीय टॉउन हॉल में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में कोचाधामन के जदयू विधायक मुजाहिद आलम, किशनगंज के कांग्रेस विधायक डा मो जावेद, ठाकुरगंज के जदयू विधायक नौशाद आलम तथा बायसी से राजद विधायक हाजी अब्दुस सुब्हान का जिला राजद की ओर से अभिनंदन किया गया.
इस अवसर पर राजद जिलाध्यक्ष इस्लामुद्दीन बागी, युवा राजद जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार पप्पू, वरीय राजद नेता उसमान गनी, राजद नेता मुश्ताक आलम, जदयू नेता प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पिंटू चौधरी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष सरफराज खान, नगर परिषद अध्यक्ष आंची देवी जैन, कांग्रेस नेता डा असद इमाम, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष नसीम अख्तर सहित महागंठबंधन के कई नेता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.