किशनगंज : सभी संप्रदाय के लोगों को साथ लेकर विकास की कार्यो को करना मेरी प्राथमिकता है. ये बातें स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने कही. वे मदरसा नजमुल होदा मोतीहारा तालुका में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चार करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क के शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे.
इस दौरान जिला परिषद अध्यक्ष कमरूल होदा ने कहा कि लोगों को बेटा-बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए. बेटी को भी उच्च शिक्षा दिलाना चाहिए. वहीं किशनगंज विधायक डॉ मो जावेद ने सही तरीके से कार्य करवाने की बात कही. उन्होंने लोगों को अच्छी तालीम हासिल कर विकास योजना का लाभ लेने की बात कही.
मौके पर मोतीहारा तालुका पंचायत मुखिया प्रतिनिधि मो शाकिर आलम, पूर्व मुखिया मुशर्रफ हुसैन, प्रो सफी अख्तर हुसैन कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल रहमान, वाहिद आलम, इकबाल अली, बादल हुसैन, मदरसा नजमुल होदा के प्रधान मौलवी तफ्फजुल हक, सरपंच जमील अख्तर, मो हाकिम आदि मौजूद थे.
वहीं सभी नेताओं ने कोल्हा बनबाड़ी में रमजान नदी पर तीन करोड़ 58 लाख की लागत से पुल व मदरसा अनवारूल उलुम पानीशाल से पश्चिम बंगाल को जोड़ने वाली सड़क में सांसद निधी से तीन लाख 88 हजार रुपये की लागत से बेड मिशाली सड़क का शिलान्यास किया.
* पदाधिकारियों पर बिफरे सांसद
सड़क शिलान्यास समारोह में संबंधित पदाधिकारियों व संवेदक के नहीं पहुंचने पर सांसद श्री कासमी ने जन प्रतिनिधियों की उपेक्षा का आरोप लगाया. उन्होंने ऐसे पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग डीएम से की.