दिघलबैंक : लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने सोमवार को दिघलबैंक के फुटानीगंज हाट में लालू यादव एवं नीतीश कुमार पर जम कर हमला करते हुए कहा कि इन दोनों भाईयों के कारण ही बिहार की ये दुर्दशा हुई है.
बच्चों को किताब थमाने के जगह गली गली में शराब की नदी खुलवा दी गयी. ताकि बच्चे का भविष्य ही बरबाद हो जाये. जाति धर्म और मजहब को भूल कर हमें गरीबी के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़नी होगी. उन्होंने कहा कि आरक्षण पर लोगों को भ्रमित करने वालों को भी शायद यह पता नहीं है कि मंडल कमीशन की सिफारिशे लागू कराने में हमारे कितनी बड़ी भूमिका है.
उस समय तो इन नेताओं का कोई अता पता तक नहीं था. वहीं सन ऑफ मल्लाह के नाम से चर्चित मुकेश सहनी ने भी अपने संबोधन में राजग प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताने की अपील की तथा उपस्थित जनसमूह से हाथ उठवा कर जीत का माला भी स्थानीय उम्मीदवार को पहनाया. इस अवसर पर मो सलाउद्दीन, कलीमुद्दीन, रामचंद्र शर्मा, मुजाहिद आलम, पवन कुमार राय, प्रमोद कुमार साह सहित हजारों लोग मौजूद थे.