किशनगंज,आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन कटिबद्ध है तथा चुनाव के दौरान धन बल व बाहुबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिले के सभी पुलिस थानों को दे दिया गया है. इस आशय की जानकारी प्रदान करते हुए पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने कहा कि चुनाव के दौरान मतदाता निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके तथा इलाके में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिले में केंद्रीय सुरक्षा बल की 40 कंपनियों का आना प्रारंभ हो चुका है. 3261 लोगों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान अशांति फैलाने वाले 3261 लोगों को चिह्नित कर उनके विरुद्ध 107 की कार्रवाई की गयी है. जबकि 29 लोगों के विरुद्ध सीसीए के तहत कार्रवाई की गयी है. इसके साथ ही अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ भी मुहिम छेड़ दी गयी है. श्री रंजन ने बताया कि अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ की गयी कार्रवाई में 4 हजार लीटर से अधिक शराब जब्त की गयी है. 35 लाख 68,110 रुपये बरामद वाहन चेकिंग के दौरान 35 लाख 68 हजार 110 रुपये जब्त किये गये है तथा 12925 रुपये के जाली नोट भी बरामद किये गये हैं. इसके साथ ही 2 अवैध हथियार व 3 गोली के साथ-साथ 157 किलो गांजा भी बरामद किया गया है. हालांकि श्री रंजन ने कहा कि जिले में कुल 529 लोगों के पास लाइसेंसी हथियार है. परंतु अब तक मात्र 266 लोगों ने ही चुनाव के मद्देनजर अपने हथियार जमा किये है. उन्होंने बताया कि चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा जारी सघन वाहन चेकिंग अभियान के तहत बगैर वैद्य कागजातों के जिले की सड़कों पर सरपट दौड़ रहे विभिन्न वाहनों से अब तक 1 करोड़ 19 लाख 47 हजार 238 रु पये वसूले जा चुके है. जो अब तक का रेकार्ड है. इस मौके पर श्री रंजन ने जिले के वोटरों से आगामी 5 नवंबर को बढ़ चढ़ कर मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि उनकी सुरक्षा की पूर्व गारंटी है वे निर्भीक होकर मतदान करें.
Advertisement
शांतिपूर्ण मतदान को ले पुलिस प्रशासन कटिबद्ध : एसपी
किशनगंज,आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए स्थानीय प्रशासन कटिबद्ध है तथा चुनाव के दौरान धन बल व बाहुबल का प्रयोग कर चुनाव को प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश जिले के सभी पुलिस थानों को दे दिया गया है. इस आशय की जानकारी प्रदान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement