बिहार चुनाव में पश्चिम बंगाल से किशनगंज होकर धन राशि पहुंचने की सूचना से प्रशासन चौकन्ना
Advertisement
आने वाली राशि पर रहेगी नजर :एसपी
बिहार चुनाव में पश्चिम बंगाल से किशनगंज होकर धन राशि पहुंचने की सूचना से प्रशासन चौकन्ना किशनगंज : विगत दिनों कोलकाता व सिलीगुड़ी में आयकर विभाग के छापेमारी के क्रम में बरामद करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में खर्च होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग […]
किशनगंज : विगत दिनों कोलकाता व सिलीगुड़ी में आयकर विभाग के छापेमारी के क्रम में बरामद करोड़ों रुपये की बरामदगी के बाद बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में खर्च होने के पुख्ता सबूत मिलने के बाद निर्वाचन आयोग भी हरकत में आ गया है.
गत सोमवार को मुख्य निर्वाचन कमिश्नर नसीम जैदी ने राज्य के मुख्य सचिव अंजनी कुमार, गृह सचिव सुधीर कुमार के साथ-साथ आला आयकर अधिकारियों के संग मामले को लेकर व्यापक विचार-विमर्श किया तथा पश्चिम बंगाल के रास्ते भाया किशनगंज रुपयों की खेप के राज्य में प्रवेश करने की आशंका को देखते हुए पश्चिम बंगाल सरकार से हवाई अड्डों, रेलवे स्टेशनों, प्रमुख बस अड्डों, राष्ट्रीय राज्य मार्ग के साथ-साथ होटलों में कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है.
स्थानीय प्रशासन को भी हाई एलर्ट पर रहने का निर्देश जारी कर दिया है. यहां बताते चलें कि गत गुरुवार को पश्चिम बंगाल के आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोलकाता व सिलीगुड़ी में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 48 करोड़ रुपये के साथ-साथ कई लैपटॉप, पेन ड्राइवर, कंप्यूटर, हार्ड डिस्क आदि के साथ-साथ कई महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बरामद किये थे,
जिसकी जांच के उपरांत बरामद रुपयों के बिहार विधानसभा चुनाव में खर्च करने की बात उभर कर सामने आयी थी. जानकार बताते है कि इन रुपयों को छोटे-छोटे खेप में किशनगंज के रास्ते ही सूबे के अन्य इलाकों में भेजे जाने की योजना थी. ज्ञातव्य है कि निर्वाचन आयोग के कड़े रूख के कारण सूबे के विभिन्न स्थानों में चलाये जा रहे सघन चेकिंग अभियान के तहत अब तक नौ करोड़ से अधिक की राशि जब्त की जा चुकी है, जबकि मात्र पांच वर्ष पूर्व 2010 के विधानसभा चुनाव के दौरान यह आंकड़ा मात्र 35 लाख ही था.
क्या कहते हैं एसपी
इस संबंध में पूछे जाने पर एसपी राजीव रंजन ने कहा कि स्थानीय पुलिस चुनाव आयोग के निर्देशों का अक्षरश: पालन कर रही है. विधानसभा चुनाव के दौरान धन प्रयोग पर रोक लगाने के लिए जिले के सभी प्रमुख मार्गों पर बैरियर लगा कर वाहनों की सघन तलाशी ली जा रही है तथा पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल व पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के आलाधिकारियों के साथ-साथ रेलवे के वरीय पदाधिकारी से भी वार्ता उपरांत उन्हें भी चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही नेपाल से सटी सीमाओं पर एसएसबी व बांग्लादेश की सीमाओं पर बीएसएफ को हाई एलर्ट पर रहने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement