जहां सूचना पर पहुंची पुलिस के समक्ष हो हल्ला के बीच उसे पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि मौके पर गैंग का दूसरा साथी भीड़ के बीच स्थल में अपना पल्सर बाइक छोड़ कर भागने में सफल रहा. बहादुरगंज पुलिस को गिरफ्तार मास्टर माइंड के पास से एटीएम से निकाले गये 15 हजार रुपये, तीन एटीएम कार्ड व एक मोबाइल सहित कई कागजात हाथ लगा है.
पुलिस गिरफ्त में आये इस शातिर ने अपना नाम पता लाइन बाजार पूर्णिया निवासी सद्दाम अंसारी बताया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि पलासमनी निवासी अंजार आलम ने एलआरपी स्थित एटीएम सेंटर से दो हजार रुपये की निकासी की एवं देखते ही देखते पल भर में मास्टर माइंड ने किसी बहाने एटीएम की अदला बदला कर ली. फिर क्या था कुछ ही मिनट बाद अंसार आलम के मोबाइल पर एटीएम से चार हजार की निकासी का मैसेज प्राप्त हुआ. थोड़ी देर पश्चात ही जब फिर से एटीएम के जरिये ग्यारह हजार रुपये की निकासी का मैसेज मिला तो पॉकेट से एटीएम कार्ड को देखने पर अवाक हो गया. जहां कार्ड पर किसी दूसरे का नाम अंकित था. इतने में सब कुछ छोड़ कर बारी-बारी से छानबीन के बीच रजिस्ट्री ऑफिस स्थित एटीएम सेंटर पर पहुंचा तो मास्टर माइंड की नजर उस पर अचानक ही जा पड़ी एवं तुरंत ही वह भागने लगा.
जहां भीड़ की सहयोग पर शिकार युवक ने उसे धर दबोचा एवं पुलिस को सूचना दी. उधर बहादुरगंज पुलिस ने ठगी का शिकार अंसार आलम की शिकायत पर स्थानीय थाने में भादवि की धारा 420 के तहत गिरफ्तार शातिर सद्दाम अंसारी व मौके से फरार दूसरे सहयोगी इम्तियाज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है. प्रकरण के बाबत पूछे जाने पर नव पदस्थापित थानाध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि मास्टर माइंड की गिरफ्तारी से पुलिस अब पूरे गैंग के उद्भेदन को लेकर ठोस प्रयासरत है. घटना में सभी बिंदुओं को ध्यान में रख कर पुलिस आगे की छानबीन व कार्रवाई में जुटी है.