किशनगंज: कोचाधामन सीओ विभू विश्वनाथ की मौत की गुत्थी सुलझाने में स्थानीय पुलिस भी जुट गयी है. पुलिस के अनुसार मृतक सीओ के शव पर कोई जख्म के निशान नहीं पाये गये. यदि कोई उनकी हत्या करता तो मृतक बचने के लिए हाथ पैर जरूर चलाता ऐसे में कहीं न कहीं कोई दाग या जख्म होना स्वाभाविक है.
परंतु ऐसा नहीं है. जानकारी के अनुसार पोस्टमार्टम में भी मौत का कारण रस्सी से लटक कर गला दबना ही बताया जा रहा है, लेकिन यदि यह सबसे अहम सवाल है कि कोई भी व्यक्ति यूं ही आत्महत्या करने जैसा फैसला नहीं कर लेता है.
लेकिन पुलिस आत्महत्या के कारण तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस अनुमान ही लगा रही है कि पत्नी, साला से विवाद मां से अनबन या ससुराल पक्ष के लोगों से कहा सुनी हो जाने से उन्होंने आत्महत्या कर ली होगी. जबकि मृतक सीओ के पिता सिंहेश्वर यादव ने कोचाधामन अंचल कार्यालय परिसर में सीओ के साले पर हत्या करने का आरोप लगा रहे है. पुलिस मृतक के साले को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. पुलिस ने मृतक के मोबाइल एवं उसके साले के मोबाइल को भी अपने कब्जे में ले लिया. दोनों मोबाइल को भी खंगाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार कोचाधान में बतौर सीओ पदस्थान के बाद से न तो सीओ विभू विश्वनाथ ससुराल गये और न ही उनकी पत्नी कभी कोचाधामन ही आयी. हालांकि मृतक सीओ की पत्नी अपने मायके अररिया जिले के कनखुदिया में पंचायत शिक्षिका है.