टीम में शामिल सभी पुलिस पदाधिकारियों को किया जायेगा सम्मानित : एसपी
किशनगंज:
मामले के संबंध में उन्होंने बताया कि आरोपी मोहामारी गांव अपने ससुराल में रहता था. कुछ दिन पूर्व अपहृत बच्चे के पिता हसीबुर्रहमान से उसका झगड़ा हुआ था. इस बात का बदला लेने के लिए उसने उसके बच्चे का अपहरण कर लिया. वह बच्चे को लेकर पहले फरक्का गया वहां से मालदा फिर मुर्शीदाबाद कलियाचक और अंत में अपना घर पहुंचा. आरोपी ने बच्चे का अपहरण कर उसके पिता से दो लाख रुपये की फिरौती की मांग किया था व नहीं देने पर बच्चे को जान से मारने की धमकी दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एसडीपीओ पूनम केशरी के नेतृत्व में टीम का गठन कर बच्चे को ढूंढ़ने में लग गये. अपहरणकर्ता का घर बंगाल में था इसलिए सर्वप्रथम केस के अनुसंधान कर्ता अवर निरीक्षक धमेंद्र कुमार व अवर निरीक्षक महानंद सोरेन दल बल के साथ उसके घर रवाना हो गये. आरोपी का पीछा करते करते पुलिस टीम उसके घर तक जा पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस छापेमारी अभियान में मुर्शीदाबाद एसपी व मालदा एसपी का सराहनीय योगदान रहा. उनके निर्देश पर इन दोनों जिलों के पुलिस ने टीम की भरपुर मदद की. बच्चे की सकुशल बरामदगी और अभियुक्त की गिरफ्तारी में योगदान देने वाले एसआइ धमेंद्र कुमार व महानंद सोरेन को राज्य स्तर पर सोनापुर मेले में पुरस्कृत करने की अनुशंसा करेंगे.
इस मौके पर एसडीपीओ पूनम केशरी, टाउन डीएसपी इरशाद इमाम, किशनगंज सर्किल निरीक्षक रामेश्वर, बहादुरगंज सर्किल निरीक्षक आरके मिश्र, एसआइ धमेंद्र कुमार, महानंद सोरेन, नीतेश कुमार आदि मौजूद थे.