27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जजर्र सड़क व पुल पर नहीं है किसी की नजर

कुर्लीकोट: ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान चौक से चुरली जाने वाली सड़क अंतिम सांस ले रही है. कुकुरबाघी, बुटीझाड़ी, जांगीटोला, चुरलीहाट, बेसरबाटी, चौखुट, जन्मवीर, आदिवासी टोला सहित लगभग चार दर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क की आज सुधि लेने वाला कोई नहीं है. सड़क बुरी तरह टूट चुकी है. सड़क टूट जाने के कारण सड़क के […]

कुर्लीकोट: ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पिपरीथान चौक से चुरली जाने वाली सड़क अंतिम सांस ले रही है. कुकुरबाघी, बुटीझाड़ी, जांगीटोला, चुरलीहाट, बेसरबाटी, चौखुट, जन्मवीर, आदिवासी टोला सहित लगभग चार दर्जन गांव को जोड़ने वाली सड़क की आज सुधि लेने वाला कोई नहीं है. सड़क बुरी तरह टूट चुकी है.

सड़क टूट जाने के कारण सड़क के बीच-बीच में गड्ढे भी पड़ गये है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी देखी जा सकती है. स्थानीय लोगों में पप्पू तिवारी, मनोज साह, राजू दास, नवल यादव, अजीत राय सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि हजारों के जनसंख्या को जोड़ने वाली उक्त सड़क आज अनाथ की स्थिति में है.

आये दिन बड़े बड़े नेता और अफसर अपनी गाड़ी पर लाल बत्ती लगाये इस सड़क से गुजरते हैं लेकिन आज तक किसी ने इस सड़क के जीर्णोद्धार के लिए कोई प्रयास नहीं किया. स्थानीय लोगों ने आगे बताया कि सड़क के बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण आम जन के परेशानियों का विवरण करना कठिन तो है ही साथ ही साथ स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए भी परेशानियों का सबब बना हुआ है. अगर बदनसीबी से कोई व्यक्ति बीमार पर जाये जो उसे अस्पताल जे जाना भी कठिन होता है. वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि अविलंब सड़क का निर्माण किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें