किशनगंज . स्थानीय खगड़ा कालू चौक के निकट बुधवार रात्रि उस वक्त अफरा तफरी मच गयी जब बुर्का ओढ़ कर एक युवक एक व्यक्ति के घर में जा घुसा. घर में प्रवेश करते ही युवक ने अपने हाथ की अंगुलियों में पहने स्टील के नाखुनों से घर की महिलाओं पर हमला बोल दिया व साथ लाये रस्सी से उनका गला घोंटने का प्रयास करने लगा. युवक की इस हरकत के बाद घर की महिलाओं के बीच चीख पुकार मच गया.
उनकी चीखने चिल्लाने की आवाज को सुन आस पड़ोस के लोग भी घटना स्थल पर जमा होने लगे. इस बीच राह होकर गुजर रहे कुछ बीएसएफ जवान व स्थानीय युवकों की सहायता से घर में प्रवेश किया तथा उधम मचा रहे आरोपी युवक किशन मंडल, उत्तरपाली निवासी को धर दबोचा. इस बीच घटना की जानकारी मिलते ही गृह स्वामी राम बाबू प्रसाद भी फौरन घटना स्थल पर पहुंच गये तथा स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी.
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस फौरन घटना स्थल पर पहुंच गयी तथा आरोपी युवक को हिरासत में ले अपने साथ थाना ले आयी. इस संबंध में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष आफताब आलम ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है तथा गिरफ्तार युवक को जेल भेज दिया जायेगा.