किशनगंज : अनुमंडलीय अनुश्रवण समिति की बैठक एसडीओ कार्यालय में मंगलवार को आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी कंवल तनुज ने की. बैठक में श्री तनुज ने तीन दिनों के अंदर जून माह का राशन–केरोसिन का वितरण लाभुकों के बीच सुनिश्चित कराने की बात कही.
उन्होंने सभी प्रखंडों के एमओ को निर्देश दिया कि वे अपनी निगरानी में खाद्यान्न वितरण सुनिश्चित कराये. बैठक में समिति सदस्य ने बताया कि ठाकुरगंज प्रखंड में देशिया पंचायत अंतर्गत खानाबाड़ी में तीन जनवितरण प्रणाली के डीलर कार्यरत है. उनमें से अरुण कुमार दास को मात्र एक वार्ड के लाभुकों को संबद्ध किया गया है. जबकि उसके निकटतम विक्रेताओं से अधिक लाभुक संबद्ध है.
इस संबंध में एसडीओ ने एमओ को निर्देश दिया कि कार्यरत डीलरों के बीच लाभुकों की संख्या को बराबर संख्या में संबद्ध किया जाये. कोचाधामन प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोधो पंचायत के डीलर चंदन लाल हरिजन द्वारा पे–इन स्लीप की राशि जमा नहीं करने को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया.
जिप सदस्य इमरान आलम ने पंचायत स्तरीय निगरानी समिति की बैठक नियमित रूप से नहीं की जाने की बात कही. इस पर श्री तनुज ने सभी बीडीओ को नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित प्रखंड के बीडीओ के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
बैठक में बहादुरगंज प्रखंड प्रमुख चंदना सिन्हा, सीमा देवी, इमरान आलम, साजिद अकरम, कार्यपालक दंडाधिकारी सुमन कुमारी, बीडीओ अरूण कुमार यादव के अलावे सभी प्रखंड के एमओ उपस्थित थे.