किशनगंज : कटिहार रेल डिवीजन के एसपी जितेंद्र मिश्र ने सोमवार को स्थानीय रेल थाने का निरीक्षण किया. हालांकि रेल एसपी ने अपने किशनगंज निरीक्षण को रूटीन वर्क बताया. अपने निरीक्षण उपरांत श्री मिश्र स्थानीय रेल थाना की कार्यप्रणाली से संतुष्ट दिखे.
इस दौरान उन्होंने चालू वर्ष सहित विगत वर्षो से पंजियों व रेकार्डो का गहन अध्ययन करने के पश्चात पूर्व के स्थानीय रेल पुलिस पदाधिकारियों द्वारा बरती गयी अनियमितता पर अपनी नाराजगी भी प्रकट की. वहीं वर्तमान रेल थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली की प्रशंसा भी की.
श्री मिश्र ने कहा कि नेपाल व बांग्लादेश की सीमा से सटे होने के कारण किशनगंज रेलवे स्टेशन का विशेष महत्व है. श्री मिश्र ने स्थानीय रेल थाना प्रभारी अमर विश्वास को विशेष सुरक्षा व्यवस्था प्रारंभ करने के लिए कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों के साथ साथ स्टेशन परिसर में मौजूद यात्रियों की जान माल की हिफाजत करना सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया.
साथ ही संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया. वहीं हाल के दिनों में ट्रेनों में हुई आपराधिक घटनाओं में रोक लगाने के अविलंब नशा खुरानी गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध धर पकड़ अभियान चलाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ट्रेनों में यात्र कर रहे मुसाफीरों की सुरक्षा के लिए जीआरपी के जवान तैनात रहेंगे.
वहीं श्री मिश्र ने स्थानीय रेल थानाध्यक्ष को विशेष ट्रेनों में सादी वर्दी में जवानों की तैनाती करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर स्थानीय रेल थाना प्रभारी अमर विश्वास के साथ साथ किशनगंज व ठाकुरगंज के सभी रेल पुलिस कर्मी मौजूद थे.