।। अवधेश झा ।।
किशनगंज : जिले में नीलाम पत्र वाद मामले में विभिन्न विभागों में 5495 मामले लंबित है. जिसके तहत कुल 124909508.05 रुपये बकाया है. जिन विभागों के मामले लंबित है उनमें सर्वाधिक बैंक के है. विभिन्न बैंकों के कुल 5076 लंबित नीला पत्र वादों में 58591287.60 रुपये बकाया है.
परिवहन विभाग के 165 लंबित मामलों में 5691215.57 इसके अलावे डीआरडीए के 17 लंबित मामलों में 550307.10, नगर पंचायत का 11 मामलों में 15640, बाजार समिति के 13 मामलों में 166386, राज्य खाद निगम का दो मामलों में 12995724.84, जिला स्वास्थ्य समिति का 2 मामलों में 3366965, नगर परिषद के 1 मामलों म9 14400.82, पंचायती राज विभाग के 3 लंबित मामलों में 10259, वाणिज्य कर विभाग के 4 लंबित मामले में 177044.35, उत्पाद विभाग के 2 मामलों में 1323033, अ0जा0वि0 निगम का 8 मामलों में 2469504.43 राशि बकाया है. इसके अलावे विभगवार लंबित मामलों में गौर करे तो विद्युत विभाग के 59 लंबित मामले में 16663858.73 रुपये, विकास योजना के 36 लंबित मामलों में 11671013.49 रुपये बंकाया है. खनन विभाग के 27 मामलों में 8388792, न्यूनतम मजदूरी के तहत 23 मामलों में 487250, जिला परिषद के 21 मामलों में 136627.63 रुपये बकाया है.
नीलाम पत्र वाद मामले में 900 वारंटियों का तामिला जिले के विभिन्न थानों में लंबित है. जिसमें किशनगंज सदर थाने में 473, ठाकुरगंज थाना में 140, गलगलिया में 74, दिघलबैंक में 51, पहाड़कट्टा में 46, कोचाधामन में 40, बहादुरगंज में 19, पोठिया में 17, टेढ़ागाछ में 15, पौआखाली में 12, कुर्लीकोर्ट में 8 एवं गड़बनडांगा थाना में 5 वारंटियों का तामिला लंबित है.
जिला नीलाम पत्र वाद पदाधिकारी शशि शेखर ने कहा कि जिला पदाधिकारी नीलाम पत्र वाद मामले में बेहद गंभीर है. जिलापदाधिकारी ने मासिक अपराध गोष्ठी में सभी थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश देते हुए नीलाम पत्र वाद संबंधी मामलों के निष्पादन पर जोर देने का निर्देश दिया है. सभी थानों को लंबित तामिला की सूची उपलब्ध करायी गयी है.