ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड की सहासमल पंचायत के वार्ड पांच नवटोली गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 10 परिवारों के दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत व पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया.
Advertisement
अलग-अलग जगहों पर 13 परिवारों के घर जलकर राख
ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड की सहासमल पंचायत के वार्ड पांच नवटोली गांव में हुए भीषण अग्निकांड में 10 परिवारों के दर्जन भर घर जलकर राख हो गये. खबर लिखे जाने तक आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया था. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत व पंपसेट के सहारे आग पर काबू पाया. इसी पंचायत […]
इसी पंचायत के राइस मिल पर मतदान करा रहे अररिया सीओ अशोक कुमार सिंह की पहल पर तत्काल अग्निशमन टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया गया. वहीं दलबल के साथ पहुंचे ताराबाड़ी थाना पुलिस ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर अफरातफरी के बीच जानकारी ली. इस बाबत सीओ अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही पीड़ितों को प्रावधान के मुताबिक सहायता मुहैया करा दी जायेगी.
घटना सोमवार दोपहर की है. उस वक्त गांव के लोग मक्का बुआई व पैक्स चुनाव में व्यस्त थे. आग लगने की सूचना पर खेतों में काम कर रहे मजदूरों की पहल पर तत्काल ही पंपसेट लगाकर बड़ी आबादी को झुलसने से बचाया गया. घटना में कपड़े, बर्तन, अनाज, फर्नीचर, पटसन, आवश्यक दस्तावेज समेत लाखों की क्षति की आशंका है.
अग्निपीड़ितों में शिव नारायण विश्वास, अवध लाल करदार, वीरेंद्र करदार, अरुण करदार, बुद्धन यादव, अशोक विश्वास, राजेश करदार व राकेश करदार आदि शामिल हैं. पीड़ित राकेश करदार ने बताया कि एक दिन पहले ही मां का श्राद्ध कर्म संपन्न हुआ था. घर के सभी सामान जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े थे. अचानक आग लगने से एक भी सामानों को बचाया नहीं जा सका.
इधर, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि बिनोद पासवान, मुखिया प्रतिनिधि अरशद आलम, पूर्व सरपंच श्याम पासवान, सरपंच प्रतिनिधि महापत सिंह, पैक्स अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वास आदि ने पीड़ितों को जिला प्रशासन से उचित मुआवजा सहित प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ देने की मांग की है.
राज औराही के अहमदपुर में गैस सिलिंडर लीक होने से लगी आग
सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत राज औराही पश्चिम के वार्ड 12 स्थित अहमदपुर में गैस सिलेंडर से रिसाव होने के कारण आग लग गयी. घटना में घर में रखें अनाज, कपड़े, बरतन व नगद रुपये समेत सभी जरूरी कागजात व घरेलू समान जलकर राख हो गये. अगलगी में तीन परिवारों के घर जलकर राख हो गये.
पीड़ित परिवारों में हाफिज जुनैद शमीम, शाकिब, मसोमात केश्वरी व मो रजी शामिल हैं. पीड़ितों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक होने के कारण भयावह आग लग गयी. घटनास्थल पहुंचकर समाजसेवी आफताब आलम चुन्ना ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड व थाना को दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement