किशनगंज : किशनगंज के रास्ते दिल्ली जाने के दौरान राज्यसभा सांसद सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद बिहार में डेंगू पैर पसार रहा है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य सेवा सशक्त और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है, लेकिन बिहार सरकार कुंभकर्णी निंद्रा में सोयी है.
Advertisement
सरकार हर मोर्चे पर फेल : मनोज
किशनगंज : किशनगंज के रास्ते दिल्ली जाने के दौरान राज्यसभा सांसद सह राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा ने बिहार सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि बाढ़ के बाद बिहार में डेंगू पैर पसार रहा है. ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य सेवा सशक्त और बेहतर किये जाने की आवश्यकता है, लेकिन बिहार सरकार कुंभकर्णी […]
जिसका खामियाजा बाढ़ पीड़ित बिहार की जनता को झेलना पड़ सकता है. नीतीश ने पटना में आयी बाढ़ के लिए प्रकृति को जिम्मेवार माना है जबकि सच यह है कि समय रहते समुचित व्यवस्था करने में पूरी तरह विफल रही है. और लोगों को भगवान के भरोसे कष्ट झेलने के लिए छोड़ दिया गया.
उन्होंने कहा कि हमने सुशासन बाबू को पहले ही आगाह किया था. बिहार के पीएचसी से लेकर बड़े अस्पतालों तक को पूरी तरह सक्षम बनाया जाये, लेकिन सरकार सोती रही. जिसका नतीजा उस जलप्रलय के बाद ये महामारी की चपेट में आ सकते है. राजद प्रवक्ता मनोज झा ने बीजेपी और जदयू के बीच चल रहे घमासान पर चुटकी लेते हुए कहा कि इस समय बीजेपी और जदयू के बीच नूरा कुश्ती चल रही है. बिहार की जनता परेशान है.
उसके समस्याओं को लेकर मुद्दा गायब हो चुका है. बिहार में चल रहे गिरिराज सिंह बनाम नीतीश कुमार के बीच शैडो बॉक्सिंग देखने को मिल रहा है. बिहार के साथ दोनों नेताओं ने धोखा किया है, दोनों को जनता से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस और राजद के बीच मतभेद पर बोले राजद नेता मनोज झा इस वक्त राजनीति एक संक्रमण काल से गुजर रही है, सभी को समझने की जरूरत है.
हमलोग जिस दक्षिणपंथी ताकत से लड़ रहे हैं, जिससे लड़ने के लिए तिनका-तिनका इकट्ठा होने की जरूरत है. बिहार में एक लोकसभा और पांच विधान सभा का उपचुनाव होने वाला है. जिस पर राजद प्रवक्ता ने कहा कि उपचुनाव में आवाम रणनीति तय कर रही है, सबने जलप्रलय और व्यवस्था का अभाव देखा है. साथ ही सबने मुजफ्फरपुर बालिका गृह में बच्चियों के साथ हैवानियत देखा है. जनता उपचुनाव में इन सभी चीजों का जबाव देगी.
कार्यकर्ताओं ने सांसद का किया स्वागत
राजद सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज झा का किशनगंज पहुंचने पर राजद कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. पूणियां से बागडोगरा जाने के क्रम में किशनगंज पहुंचे थे. वहीं इस दौरान किशनगंज जदयू नेता शम्स इम्तियाज उर्फ़ सन्नी अपने समर्थको के साथ जदयू छोड़ राजद में शामिल हुए.
इस अवसर पर किशनगंज में वरीय राजद नेता उस्मान गनी, वरीय राजद नेता करीम रिजवी उर्फ़ नन्हा मुश्ताक, जिलाध्यक्ष सीमा इन्तेखाब, वार्ड पार्षद देवेन यादव, युवा राजद जिलाध्यक्ष शकील अख्तर सहित अन्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement