कुर्लीकोट : ठाकुरगंज नगर पंचायत में मिलन संघ कचहरी पाड़ा में माँ दुर्गा की पूजा वर्ष 1965 से लगातार होती आ रही है. जबकि, 1952 में मिलन संघ कमेटी की स्थापना हुई थी. कमेटी गठन कर पूजा करने वाले में स्व. पन्ना लाल गाड़ोदिया, स्व. राधे श्याम मंडल, सचिन्द्र नाथ देवनाथ, गोपाल चन्द्र दास एवम स्व. जगदीश जाजोदिया शामिल है. पूर्व में एक जगह मिलन संघ की बैनर तले मां दुर्गा की पूजा होती थी. किंतु, अब तीन अलग अलग स्थलों पर पूजा होती है. जिसमें, मल्लाह पट्टी और क्लब फिल्ड की विवेकानंद पूजा मंडप शामिल है.
Advertisement
वर्ष 1965 से मिलन संघ कचहरी पाड़ा में होती है मां की आराधना
कुर्लीकोट : ठाकुरगंज नगर पंचायत में मिलन संघ कचहरी पाड़ा में माँ दुर्गा की पूजा वर्ष 1965 से लगातार होती आ रही है. जबकि, 1952 में मिलन संघ कमेटी की स्थापना हुई थी. कमेटी गठन कर पूजा करने वाले में स्व. पन्ना लाल गाड़ोदिया, स्व. राधे श्याम मंडल, सचिन्द्र नाथ देवनाथ, गोपाल चन्द्र दास एवम […]
पश्चिम बंगाल से लायी जाती है प्रतिमा : क्लब के सक्रिय सदस्य अमित कुमार सिन्हा बताते है कि करीब 04 लाख की चंदा राशि लागत से पूजा की जाती है. जिसमें पश्चिम बंगाल के विधाननगर से लाते हैं.
मूर्ति की खासियत : कमेटी के सदस्य इंद्रजीत चौधरी बताते है कि मूर्ति की खासियत या विशेषता की बात करें तो पूर्ण रूप से घुलनशील और पर्यावरण के अनुकूल हैं. मिलन संघ के पुरोहित है गाड़ोदिया परिवार, मंडल, देवनाथ, दास परिवार एवं जाजोदिया परिवार.
स्वच्छता अभियान इस वर्ष का है शीर्षक
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता मिशन अभियान को बढ़ावा और सफल बनाने के उद्देश्य को इस वर्ष मिलन संघ कचहरी पाड़ा स्वच्छता अभियान को अपने पूजा पंडाल में शीर्षक के रूप रखा हैं. क्लब में पूजा को लेकर पंडाल के आसपास स्वच्छता का काफी खास ख्याल रखा जा रहा हैं.
स्थल की खासियत
रविंद्र नाथ टैगोर वंशज स्टेट की धरती कचहरी पाड़ा का अपना एक अलग ही खाशियत रहा है. पंडाल के बगल में बाबा भोले का हरगौरी मंदिर, जैन मंदिर, सरकारी अस्पताल, सरकारी मध्य विद्यालय, नप कार्यालय, ॐ शांति संस्था मुख्य रूप से नगर की शान के रूप में हैं.
सामाजिक समरसता का प्रतीक है मिलन संघ : विभिन्न राजनीतिक दलों से अपना संबंध रखने वाले पूजा कमेटी में अपनी सहभागिता एक साथ दर्ज कराकर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देते है. कमेटी के पद पर रहने वाले सदस्य अलग-अलग पार्टी से अपना ताल्लुकात रखने के बावजूद पंडाल में सहयोग की मिशाल पेश करते है. सभी दलों के नेता और कार्यकर्त्ता का खास रहता है सहयोग.
65 वर्ष पूर्व हुआ था पहले मिलन संघ की पूजा कमेटी का गठन
1965 से मिलन संघ कचहरी पाड़ा में होती है मां दुर्गा की पूजा.
सामाजिक समरसता को बढ़ाता है मिलन संघ पूजा.
कमेटी में सक्रिय सदस्यों की रहती है महत्वपूर्ण भूमिका
अध्यक्ष नंदू गाड़ोदिया, सचिव उत्तम दास, अमित सिन्हा, शांतनु मंडल, पंकज भारद्वाज, सूरज यादव, सन्नी झा, कृष्ण कुमार यादव, कृष्ण कन्हैया, रवि मंडल, रणधीर राय, मुकेश जैन, सुकुमल देवनाथ, घनश्याम गाड़ोदिया, मुरारी गाड़ोदिया, पंकज जाजोदिया, महेश भारद्वाज, रॉकी अग्रवाल, मनमोहन प्रसाद साह, रोशन साह, आनंद गोस्वामी, नीरज झा, इंद्रजीत चौधरी, गौरव गुप्ता आदि सहित दर्जनों सक्रिय सदस्य शामिल हैं.
बंगाल के कारीगर बना रहा हैं पंडाल
अलुवाबाड़ी पश्चिम बंगाल के बप्पी दा के द्वारा पंडाल को आकर्षक और भव्य रूप दिया जा रहा है. अंतिम रूप देने में जुटे कारीगर बताते है कि नगर के एकलौती आकर्षक पंडाल होगी जो बंगाल का डिजाइन पर आधारित होगी. लाइटिंग आकर्षक और खास पंडाल में हॉस्पिटल चौक से शिवमंदिर तक लाइटिंग का विशेष ख्याल रखा जा रहा है. नगर की मुख्य पंडाल पूजा में खास होने से सभी लाइटिंग में अलग-अलग आकर्षक रूप देने में जुटे है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement