27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महानंदा व डोंक नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी से कई गांवों में घुसा पानी, लोगों में दहशत

किशनगंज : विगत 7 जुलाई से लगातार हो रही बारिश से जिले की नदियां उफान पर है. खासकर महानंदा व डोंक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो रही है. महानंदा नदी के किनारे बसे गांव पानी से घिर गये है. गुरुवार को किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के पोरलाबारी गांव महानंदा नदी का जलस्तर […]

किशनगंज : विगत 7 जुलाई से लगातार हो रही बारिश से जिले की नदियां उफान पर है. खासकर महानंदा व डोंक नदी के जलस्तर में काफी बढ़ोतरी हो रही है. महानंदा नदी के किनारे बसे गांव पानी से घिर गये है. गुरुवार को किशनगंज प्रखंड के दौला पंचायत के पोरलाबारी गांव महानंदा नदी का जलस्तर बढ़ने से टापू में तब्दील हो गया है़

गांव आने जाने लिये नाव ही एक मात्र साधन बन गया है. जिले में लगातार बारिश से जहां नदिया उफान पर है तो किशनगंज शहर में जलजमाव की समस्या बढ़ती जा रही है. शहर में ड्रेनेज सिस्टम मानो फेल हो गया है.

गत 5 दिनों से हो रही बारिश से जगह-जगह जलजमाव ने झील का रूप ले लिया है. जर्जर सड़क पर जलजमाव से गड्ढे दिखाई नहीं दे रहा, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खासकर मोटरसाइकिल व इ रिक्शा चालक तो कई बार गिरते-गिरते बचे है. बारिश से ही शहर पानी-पानी हो गया.
शहर के मुख्य रोड व गली में पानी ही पानी नजर आ रहा था. नगर परिषद द्वारा बरसात पूर्व नाले की सफाई का दावा का पोल स्वत: बारिश ने खोल दिया. शहर के विभिन्न सड़कों पर घुटने भर पानी भर गया. लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही थी. खासकर जर्जर सड़क व गड्ढे के भय से लोगों को यह समझ में नहीं आ रहा था कि अगला कदम कहां रखा जाये. लेकिन सड़क पर बह रहे पानी व कचरे ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है.
बारिश के कारण डीएम आवास से बस स्टैंड जाने वाली सर्विस रोड में जलजमाव, वीर कुंवर सिंह बस टर्मिनल के सामने, पश्चिमपाली चौक, केलटेक्स चौक से एसएसबी कैंप जाने वाले एनएच 31 हनुमान मिल के सामने सर्विस रोड, प्रेस क्लब भवन के सामने, डुमरिया ओवर ब्रिज इंडोर स्टेडियम के पास सहित कई इलाकों की स्थिति नारकीय हो गयी है.
सड़कों की स्थिति ऐसी हो गयी है कि पैदल चलना मुश्किल है. शहर की मुख्य स्थल में एक पश्चिमपाली व हनुमान मिल के पास सड़क पर नाली जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है. हालांकि नगर परिषद ने जलजमाव के बाद जल निकासी के लिये नालों की सफाई करने का कार्य शुरू कर दिया है.
डोंक व महानंदा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी
पिछले 5 दिनों से पहाड़ी क्षेत्र व जिले में बारिश होने से डोंक,महानंदा नदी का जलस्तर में वृद्धि हुई है. जिला प्रशासन ने भी अगले 24 घंटे में भारी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया है. जलस्तर बढ़ने से किशनगंज प्रखंड के दौला, पिछला पंचायत सहित कई गांव में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है.
नप के लिए जलजमाव बनी चुनौती
नगर परिषद प्रशासन के लिये जलजमाव से निबटना चुनौती बना हुआ है. बारिश ने नगर परिषद की सफाई की पोल भी खोली. पॉश कॉलोनियों से लेकर पुराने मोहल्लों तक सभी जगह नालों का कीचड़ और गंदा पानी भरा नजर आया. शहर के निचले इलाके में बसे झुग्गी झोपड़ी में नाले का गंदा घुस रहा था.
स्थानीय निवासी सह मुखिया प्रतिनिधि विनय साह,डॉ सुरेश कुमार, वार्ड सदस्य तिलाई साह, व्यवसायी सोनी वर्मा, उदय राय, अशोक साह, पंकज गोस्वामी इत्यादि ने बताया है कि विगत दो वर्षों से ध्वस्त पुलों के स्थान पर नये पुलों के निर्माण की बाट जो रहा कादोगांव डायवर्सन बरसात के दिनों में कादोगांव वासियों के लिए आफत की घंटी साबित हो रही है. यहां बच्चों को नाव के सहारे स्कूल भेजना किसी खतरे से कम नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें