Advertisement
डीएम से ठाकुरगंज मवेशी हाट की डाक करवाने की मांग
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम ने जिलापदाधिकारी हिमांशु शर्मा को पत्र लिखकर ठाकुरगंज मवेशी हाट की डाक अविलंब करवाने की मांग की है.मवेशी हाट का डाक नहीं होने से आम लोगों को होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रेस डाक नहीं करके पूर्व के बंदोबस्तधारी को ही […]
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के पूर्व प्रमुख मुश्ताक आलम ने जिलापदाधिकारी हिमांशु शर्मा को पत्र लिखकर ठाकुरगंज मवेशी हाट की डाक अविलंब करवाने की मांग की है.मवेशी हाट का डाक नहीं होने से आम लोगों को होने वाली दिक्कतों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि फ्रेस डाक नहीं करके पूर्व के बंदोबस्तधारी को ही हटिया चलाने का जिम्मा सौंपना कई संदेह को जन्म देता है़
बुधवार को जिला पदाधिकारी को प्रेषित पत्र की प्रतिलिपि देते हुए उन्होंने कहा की ठाकुरगंज कृषि उत्पादन बाजार समिति (मार्केटिंग यार्ड) के कैंपस में दशको से पशु हाट लगते आ रहा है.
सोमवार और शुक्रवार को लगने वाले इस हटिया में इलाके के पशु पालक अपनी मवेशी बेचते और खरीदते हैं, लेकिन लोकसभा चुनाव के कारण वितीय वर्ष 2019-20 का डाक नहीं हुआ और पूर्व के बंदोबस्त धारी को ही तीन माह का एक्सटेंशन दे दिया गया़ वह भी 30 जून को खत्म हो जायेगा, जिसमें कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अब तक मवेशी हाट का फ्रेस बंदोबस्त का एलान नहीं किया है, जो संदेह को जन्म देता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement