किशुनगंज : अनुमंडल क्षेत्र की बुधमा पंचायत की एक नाबालिग की शादी महज 15 वर्ष में कर दी गयी. लड़की अभी 8 वीं वर्ग की छात्रा है. लड़की के पिता गरीबी के कारण घर से बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं. पिता को बिना सूचना दिये यह शादी कुछ लोगों के द्वारा करा दी गयी है.
Advertisement
पुलिस को सूचना देने के बावजूद हुआ बाल विवाह
किशुनगंज : अनुमंडल क्षेत्र की बुधमा पंचायत की एक नाबालिग की शादी महज 15 वर्ष में कर दी गयी. लड़की अभी 8 वीं वर्ग की छात्रा है. लड़की के पिता गरीबी के कारण घर से बाहर रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं. पिता को बिना सूचना दिये यह शादी कुछ लोगों के द्वारा करा दी गयी है. […]
मामले की सूचना मोबाइल फोन के माध्यम से पुलिस को दी गयी. पुलिस दो दिन बीत जाने बावजूद घटनास्थल पर नहीं पहुंची. गांव के लोगों ने बताया कि लड़का अधेड़ उम्र का है. वह खगड़िया जिले का रहने वाला है. वह सहरसा जिले में अपने ननिहाल में बचपन से ही रहता था. कुछ माह पूर्व से वह बेंगलोर में रहने लगा है. शादी का सारा खर्च और लड़की के खरीद-फरोख्त का सारा खर्च लड़के ने ही उठाया है.
पैसे की लालच देकर अधेड़ लड़के से कराता है शादी : इधर बोर्ड लगाकर बाल विवाह कराने वाले पंडित का विवाह केंद्र उदाकिशनगंज मुख्यालय एनएच 106 के किनारे है. पंडित और उसका पुत्र बड़े पैमाने पर बाल विवाह को अंजाम देता है. पंडित और उसका पुत्र इलाके में घूम-घूमकर गरीब नाबालिग लड़कियों को खोजता है. गरीब नाबालिग लड़कियों और उसके परिजनों को झांसे में लेकर अधेड़ उम्र के लड़के से मोटी रकम ऐंठ कर शादी करवाता है. कुछ पैसे गरीब लड़की के परिजनों को भी दिया जाता है.
ठोस कार्रवाई नहीं कर पाती पुलिस : उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के कुछ गणमान्य व बुद्धिजीवियों ने बाल विवाह की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में आश्वासन दिया कि स्थल पर जाकर तुरंत जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करेंगे, लेकिन कार्रवाई तो दूर की बात सूचना मिलने के बावजूद स्थल पर नहीं पहुंच पायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement