24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरिया के कई वार्ड की सड़कें नहीं हुई पक्की

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत डुमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 12 और 13 में स्थित कुकुरमनी गांव वासी के मतदाताओं में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि उनके गांव की कच्ची सड़क का आजतक कायाकल्प नहीं हो सका है. आज जहां गांव गांव पक्की सड़कों के जाल बिछाने का […]

पौआखाली : ठाकुरगंज प्रखंड के पौआखाली थानाक्षेत्र अंतर्गत डुमरिया ग्राम पंचायत के वार्ड संख्या 12 और 13 में स्थित कुकुरमनी गांव वासी के मतदाताओं में इस बात को लेकर बेहद नाराजगी है कि उनके गांव की कच्ची सड़क का आजतक कायाकल्प नहीं हो सका है. आज जहां गांव गांव पक्की सड़कों के जाल बिछाने का सरकार दावा करती है. वहीं इस गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने वाली सड़क आज भी कच्ची है.

कुकुरमनी गांव के निवासी पप्पू सिन्हा, पुलक सिन्हा, पापाई सिन्हा, सौरभ सिन्हा, अशोक सिन्हा, गुडडू सिन्हा समेत सभी ग्रामवासी सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा बुलंद करते हुए कहा है कि, चुनाव में नेता हरबार वायदा करते है उनके गांव की कच्ची सड़क को पक्कीकरण करने की लेकिन, वोट लेने के बाद नेता का वायदा आश्वासन ही बनकर रह जाता है. गांव वासी बताते हैं कि बरसात के दिनों में इनके गांव के लोगों की मुसीबत दोगुनी हो जाती है, कच्ची सड़क में कीचड़ से लबालब कच्ची सड़क पर पैदल चलना तक दूभर हो जाती है.
लोगों का संपर्क मुख्य सड़क से भंग हो जाया करता है, बीमार व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाने की बात हो या स्कूल, कॉलेज जाने की बात हो या इनका मुख्य बाजार पौआखाली से संपर्क स्थापित करने की ही बात हो सभी में काफी दिक्कतें पेश आती है. गांववासियों ने कहा कि वे लोग 21 वीं सदी में जी कर भी विकास की मुख्यधारा से काफी पीछे खड़ा है.
इसलिए जबतक उनके गांव में कच्ची सड़क का उद्धार नहीं होता है. तबतक वोट नहीं करने का ऐलान किया है. हालांकि जानकारी के मुताबिक इनके गांव की कच्ची सड़क के पक्कीकरण की स्वीकृति मिल चुकी है. जो टेंडर प्रक्रिया के अधीन है, किंतु ग्रामीणों को इस बात पर भरोसा इस वजह से नहीं हो रहा क्योंकि इनके मुताबिक पिछले पांच वर्षों से यह यही सुनते आ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें