17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के सम्मेलन में सांसद बोले, आपकी मांगें जायज, हर संभव करूंगा सहायता

किशनगंज : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को जिला सम्मेलन का आयोजन किया़ टाउन हॉल में आयोजित इस जिला सम्मेलन में मौजूद स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने सम्मेलन में मौजूद सेविकाओं एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांगे जायज है़ हम आपके साथ […]

किशनगंज : आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर रविवार को जिला सम्मेलन का आयोजन किया़ टाउन हॉल में आयोजित इस जिला सम्मेलन में मौजूद स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने सम्मेलन में मौजूद सेविकाओं एवं सहायिकाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप की मांगे जायज है़

हम आपके साथ है़ आपकी मांगों को लेकर हम पहले भी संसद में आवाज उठाते रहते है़ उन्होंने कहा कि आपकी मांगों को पूरा करने में सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ूंगा़ वहीं जाप नेता प्रो मुसब्बीर आलम ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका की मांगों पर सहानुभूति पूर्वक सरकार को विचार करना चाहिए और उन्हें पूरा करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि कम मानदेय देकर सरकार उनका शोषण कर रही है. इनकों को सरकारी कर्मी की भांति वेतन दिया जाना चाहिए. आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की अध्यक्ष शहनाज फातिमा ने कहा कि हम आंगनबाड़ी सेविका सहायिका को सौंपे जाने वाले हर कार्य को जिम्मेवारी के साथ पूरा करते है़ इसके बावजूद सरकार हम लोगों का शोषण कर रही है़ उन्होंने कहा कि हमारी दस सूत्री मांगे है़

अपनी मांगों के संबंध में बताते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका को सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाये़ सरकारी कर्मचारी की घोषणा होने से पूर्व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 18 हजार रुपये प्रतिमाह न्यूनतम वेतन का भुगतान किया जाये, मिनी आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी मेन आंगनबाड़ी केंद्र में पदस्थ आंगनबाड़ी र्ग्यकर्ता के बराबर मानदेय का भुगतान किया जाये, आंगनबाड़ी कर्मियों को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, पेंशन, ग्रेच्यूटी एवं चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जाये, बीमा राशि के लाभ में बढोत्तरी किया जाये,

इस मौके पर पुष्पा पांडे, नजमा खातुन, गुड़िया कुमारी, अनिता कुमारी, शफीक आलम, फरजाना बेगम, राकेश चौधरी, मुसब्बीर आलम, माहेरूह, शहनाज फातमा, शुभ्रारानी घोष, सुनिता देवी, सरवरी बेगम, शकुंतला देवी, राबिया प्रवीण, कोहीनुर बेगम, अनुपमा देवी, सुशीला देवी, कौशल्या देवी, फरजाना कौसर, कुमारी पूनम, सुरैया बेगम, गौसिया प्रवीण, नीलीमा देवी, जैगुन निशा, जमीला खातुन, तलमत आरा, शिशलिया देवी, जोलना देवी, अमीरून निशा, सरोज देवी, सगुफ्ता, जहां आरा बेगम, अंजना बेगम मौजूद थे़ इस दौरान सम्मेलन का संयोजक डा शफीक आलम भी मौजूद थे़

संघ की जिलाध्यक्ष बनी शहनाज फातमा स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ की नई कमेटी का गठन किया गया़

जिसमें शहनाज फातम जिला अध्यक्ष, साबिया प्रवीण महामंत्री एवं कुमारी पूनम कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत की गयी़ उपाध्यक्ष पद के लिए शुभारानी घोष, सुनीता, सरवरी बेगम एवं शकुंतला मनोनीत हुई़ संगठन मंत्री पद के लिए कोहिनुर , अनुपमा, सुशीला, कौशल्या देवी एवं संगठन प्रभारी फरजाना कौशर मनोनीत हुई़ कोषाध्यक्ष पद के लिए सुरैया बेगम एवं गौसिया प्रवीण उप कोषाध्यक्ष बनायी गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें