किशनगंजः शहर के चूड़ीपट्टी कॉलेज रोड में गुरुवार रात्रि घरेलू कलह के उपरांत एक 11 वर्षीय लड़की द्वारा विषपान कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की जानकारी उसके परिजनों को मिलते ही उन लोगों ने रेशमा पिता मो खालिद को इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे नव जीवन प्रदान किया.
सर्पदंश की शिकार महिला की हालत चिंताजनक
किशनगंज. शहर के ठाकुरबाड़ी रोड में घर में पूजा करने के दौरान 60 वर्षीय महिला को सांप ने काट लिया. घटना की जानकारी पीड़िता दुर्गा देवी पति शंकर प्रसाद के परिजनों को मिलते ही उन लोगों ने आनन-फानन में उन्हें इलाज हेतु स्थानीय सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उनकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई थी.