28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति गये परदेश, तो पत्नी ने रचा ली दूसरी शादी

किशनगंज : अपने परिवार का भरण पोषण व बेटियों की शादी के लिये कार्य करने पति प्रदेश गया. इधर पत्नी ने पति के गैर हाजरी में एक असामाजिक युवक के सांझे में आकर विवाह कर लिया. मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब महिला का पति प्रदेश से घर वापस आया. मामला शहर के वार्ड […]

किशनगंज : अपने परिवार का भरण पोषण व बेटियों की शादी के लिये कार्य करने पति प्रदेश गया. इधर पत्नी ने पति के गैर हाजरी में एक असामाजिक युवक के सांझे में आकर विवाह कर लिया. मामला उस वक्त प्रकाश में आया जब महिला का पति प्रदेश से घर वापस आया.

मामला शहर के वार्ड नंबर 05 करबला मुहल्ले की है. शुक्रवार को करबला निवासी नदीम अहमद ने डीएम महेंद्र कुमार को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है. नदीम ने आवेदन में कहा कि उनकी दो नाबालिग बेटी का भी दोनों ने अपहरण कर लिया है. आशंका है कि उनकी बेटियों को बाल मजदूरी कार्य में लगा दिया होगा. आवेदन अनुसार बेटी की शादी व कर्ज बढ़ने के कारण दो वर्ष पूर्व बेंगलोर रंगाई कार्य करने गया था. इसी बीच पत्नी कर्बला के एहसान ईरानी के नाजायज संबंध की जानकारी बेटियों को हो गई. इसके बाद दोनों ने डरा धमका कर चुप रहने की बात कही गई. इसके बाद जब वह घर वापस आया तो समाज के लोगों द्वारा इसकी सूचना मिली. जब उस युवक को कहा तो गाली गलौज व धमकी देकर भगा दिया. इसके बाद किशनगंज न्यायालय में एक वाद दायर किया जो अभी लंबित है. नदीम ने बताया कि कई बार पुलिस थाना गया कोई करवाई नही हुई. थक हार कर अपने बेटियों को मुक्त कराने को लेकर कोर्ट व डीएम से न्याय की गुहार लगाया हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें