17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनगंज : आशिफा व अन्य कांड के आरोपितों को मिले सजा

बिशनपुर : प्रखंड के बिशनपुर बाजार मध्य विद्यालय चौक से दुर्गा मंदिर रोड होते हुए बिशनपुर गांधी चौक तक 1 किलो मीटर कैंडिल मार्च का आयोजन क्षेत्र के सिविल सोसायटी के लोगों, छात्रों एवं युवाओं के द्वारा किया गया. युवाओं ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय मासूम आसिफा के अपहरण कर गैंगरेप करने […]

बिशनपुर : प्रखंड के बिशनपुर बाजार मध्य विद्यालय चौक से दुर्गा मंदिर रोड होते हुए बिशनपुर गांधी चौक तक 1 किलो मीटर कैंडिल मार्च का आयोजन क्षेत्र के सिविल सोसायटी के लोगों, छात्रों एवं युवाओं के द्वारा किया गया. युवाओं ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में 8 वर्षीय मासूम आसिफा के अपहरण कर गैंगरेप करने वाले दोषियों को फांसी की सजा की मांग के समर्थन में,उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुए गैंगरेप तथा पीड़िता के पिता के हत्या करने वालों को फांसी दिये जाने के समर्थन में तथा ठाकुरगंज की पूर्व महिला पर्यवेक्षिका स्व पल्लवी कुमारी के नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने तथा देश भर में हो रही रैप व गैंगरैप की घटना के विरोध में जुलूस निकाला गया.
जुलूस मध्य विद्यालय बिशनपुर से निकलकर गाँधी चौक में समाप्त हुआ जहां दो मिनट का मौन धारन कर पीड़िता को श्रद्धांजलि देते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया . कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि, छात्र व युवाओं ने अपने संबोधन में दोषियों को जल्द फांसी हो इसके लिए भारत सरकार के खिलाफ नारे लगाए. कार्यक्रम में समिति प्रतिनिधि सद्दाम भारती, मुखिया प्रतिनिधी मकसुद जफर, डॉ पीपी सिंहा, डॉ जरीफ, जिप प्रतिनिधी शहजाद कौशर, पैक्स अध्यक्ष मुन्ना मुश्ताक, बाबड़ आलम, मास्टर अरूण ठाकुर, मुजफ्फर प्रवेज, रेहान काश्मी, चांद हुसैन, फरहान अख्तर, अहमद, सोनु सब्बीर, इमरान जाफ़री, सहर बाबू, तकी अनवर, साहब बाब जनता, डॉ जहीरूल, डॉ आजाद, आदिल, गुलफराज, बाबुल रशीद, शादाब वार्सी, राशीद, फराग आलम, इंतेखाब अजहर, सगीर खान सगरू, निसार कौशर, तवक्कुल आलम, शाहीद हुसैन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें