29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी में पांच वर्षीय बच्चे की मौत

फारबिसगंजः प्रखंड के रमै घोड़ाघाट मंसूरी टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से लगभग एक सौ घर जल गये और पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. अगलगी में अनाज, कपड़ा, नकद सहित लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अुनमान है. इस घटना में टोला निवासी मो हुसैनी, […]

फारबिसगंजः प्रखंड के रमै घोड़ाघाट मंसूरी टोला में बुधवार की शाम अचानक आग लग जाने से लगभग एक सौ घर जल गये और पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. अगलगी में अनाज, कपड़ा, नकद सहित लगभग 50 लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान होने का अुनमान है.

इस घटना में टोला निवासी मो हुसैनी, नूरउद्दीन, जैनउद्दीन, मंसूर, संजूर, मंजूर, बेचन, शफी मोहम्मद, तदरुल, मिकाई, अमरुल, मो इसराफिल, मकुल, नौशाद सरवर, तमरुल, शमशाद, वकील, मदीना, हदीशा, आशिफ, शमशेर, अयूब, मुनीर, कयामउद्दीन, नसीरउद्दीन सहित अन्य के घर जल गये. अगलगी में पांच वर्षीय सज्जाद पिता सफीक की झुलसने से मौत हो गयी. सूचना पर पहुंचे अगिAशमन दस्ता व ग्रामीणों के सहयोग आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. सीओ विष्णुदेव सिंह ने बताया कि 80-100 घर जलने की सूचना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें