पश्चिम बंगाल के शूटर को लाकर किशनगंज प्रखंड के प्रमुख पति को मारने के लिए भेजा था
ग्रामीणों ने शूटर को पकड़ कर लात घूसे व डंडे से जमकर धुना
किशनगंज : किशनगंज प्रखंड प्रमुख तैबा खातून के पति सोयेब अली को जान से मारने की नीयत से बंगाल का एक शूटर देशी कट्टा के साथ उस वक्त धर दबोचा गया जब वह अपने कार्य को अंजाम देने प्रखंड के घर पर पहुंचा था. ग्रामीणों ने शूटर को पकड़ कर लात घूसे व डंडे से जमकर धुनाई कर दी और इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल शूटर को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक लोडेड देशी कट्टा व बाइक बरामद की गयी है.
मिली जानकारी के अनुसार असलम को प्रखंड प्रमुख ने अपना प्रतिनिधि बनाया था लेकिन पद का दुरूपयोग किये जाने पर उसको प्रतिनिधि पद से हटा दिया गया था. जिससे तिलमिलाये असलम पश्चिम बंगाल के शूटर को लाकर किशनगंज प्रखंड के पति को मारने के लिए भेजा था.
किंतु ग्रमीणों को भनक लगते ही अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. वहीं पुलिस द्वारा टाउन थाना में अली मोहम्मद के खिलाफ कांड संख्या 595/17 अपहरण का मामला एवं आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया़