24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 कार्टून विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, स्कार्पियो जब्त

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर बस स्टैंड से गुरुवार की देर शाम टाउन थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से सुपौल ले जाने के क्रम में पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन स्कार्पियो संख्या बीआर37ई […]

किशनगंज : जिला मुख्यालय स्थित एनएच 31 पर बस स्टैंड से गुरुवार की देर शाम टाउन थाना पुलिस की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार पांजीपाड़ा से सुपौल ले जाने के क्रम में पुलिस की टीम ने चार पहिया वाहन स्कार्पियो संख्या बीआर37ई 4028 से बस स्टैंड के पास अभियान के तहत 29 कार्टून विदेशी शराब को जब्त किया तथा चालक समेत एक व्यक्ति को पकड़ा़ टाउन थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार राय ने बताया कि गुरुवार की संध्या त्योहार का फायदा उठा कर शराब तस्कर किशनगंज होते हुए माल की डिलेवरी सुपौल देने जा रहा था़ सफेद रंग के स्कार्पियो में कुल 29 कार्टून विदेशी शराब लदे थे.

जिसमें 180 मीली के 24 कार्टून में 1152 पाउच मात्रा 207 लीटर एवं पांच कार्टून बियर मात्रा 58 लीटर थी़ जिसकी कीमत एक लाख 38 हजार है़ श्री राय ने बताया कि धुरना गांव कोचाधामन निवासी व स्कार्पियो चालक मो जाबिर एवं तेघरिया किशनगंज निवासी मो साहिल को पुलिस माल के साथ पकड़ कर थाना लाया जहां उससे पूछताछ की गयी़ पूछताछ के दौरान कई और लोगों के नाम सामने आने पर पुलिस ने कार्रवाई की परंतु वे लोगों मौके से फरार हो गये़ श्री राय ने बताया कि वाहन मालिक की खोज की जा रही है

एवं वाहन व शराब की भी जब्ती हो गयी है़ वहीं टाउन थाना में कांड संख्या 577‍/17 उत्पाद अधिनियम के तहत पकड़े गये दोनों व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया गया है एवं दोनों को अग्रिम कार्रवाई के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें