किशनगंज : स्थानीय सांसद मौलाना असरारूल हक कासमी ने दिघलबैंक एवं कोचाधामन क्षेत्र में जीआर की राशि की मांग को लेकर आंदोलन एवं रोड जाम करने वाले सैकड़ों बाढ़ प्रभावितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेजने के मामले पर अपनी गहरी चिंता एवं नाराजगी व्यक्त की है़ सांसद ने डीएम पंकज दीक्षित से दूरभाष पर निर्देशित किया है
कि बाढ़ प्रभावितों को अकारण केस में नहीं फंसाये़ं इससे संकट और बढ़ेगा. उल्लेखनीय है कि प्रशासन द्वारा ही किशनगंज की 126 पंचायतों में से 120 पंचायतों को पूर्ण बाढ़ प्रभावित एवं 6 पंचायतों को आंशिक प्रभावित दिखाया गया है़ किंतु बाढ़ में प्रखंडों के प्रतिवेदन के अनुसार आधे से भी कम बाढ़ प्रभावितों को जीआर की राशि उपलब्ध करायी गयी है़ जिसे लेकर आम जनों में अत्यंत आक्रोश और बेचैनी है़ स्थानीय सांसद ने उपरोक्त बातों के मद्देनजर जिलाधिकारी से कहा है कि बाढ़ प्रभावितों की सही जांच करवा कर अविलंब जीआर की राशि एवं अन्य सहायता उपलब्ध करवाने की व्यवस्था करें.