27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानसिक विकास व सही निर्णय लेने की क्षमता बढ़ाता है शतरंज : दिलीप

किशनगंज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार राज्य अंतर जिला विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय द्गिंबर जैन भवन में कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथि विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर शतरंज प्रतियोगिता की शुरूआत की. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों […]

किशनगंज : कला संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा बिहार राज्य अंतर जिला विद्यालय शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्थानीय द्गिंबर जैन भवन में कार्यक्रम की शुरूआत में अतिथि विधान पार्षद डा दिलीप कुमार जायसवाल, जिलाधिकारी पंकज दीक्षित, पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा ने दीप प्रज्वलित कर शतरंज प्रतियोगिता की शुरूआत की. प्रतियोगिता के दौरान प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए विधान पार्षद व एमजीएम मेडिकल कालेज के निदेशक डा दिलीप कुमार जायसवाल कहा कि शतरंज विशिष्ट खेल है. इसमें अतीत, वर्तमान तथा भविष्य का एक साथ ध्यान रख कर चाल चलनी होती है.
यह खेल मानसिक और सही निर्णय लेने की क्षमता का विकास करता है. इस खेल से एकाग्रता आती है, जो विद्यार्थी जीवन में जरूरी है. जिला पदाधिकारी पंकज दीक्षित ने कहा कि शतरंज भारत का बहुत ही प्राचीन खेल है. पुराने समय में राजा इस खेल को खेलकर युद्ध की तैयारियां करते थे. शतरंज से न केवल मनोरंजन होता है बल्कि बौद्धिक विकास भी होता है. एसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि मानव जीवन में शिक्षा के साथ साथ खेल का भी महत्व है. शतरंज जैसे खेल से मानव का बौद्धिक विकास होता है. उन्होंने कहा कि आज के कई तरह के खेल को युवा पीढ़ी कैरियर के रूप में अपना कर देश दुनियां में अपना नाम रोशन कर रहे है.
शतरज में भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है. बस उन्हें उचित प्लेटफार्म मिले ताकि वह प्रतिभा प्रदर्शित कर सके. मालूम हो कि कला सस्कृतिक एवं युवा विभाग द्वारा आयोजित शतरंज प्रतियोगिता में बालक बालिका वर्ग में 14, 17 और 19 आयु वर्ग के बच्चे भाग ले रहे है. उद्घाटन समारोह में रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा, जिला शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ साहा, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, जिला शतरंज संघ के सचिव शंकर नारायण दत्ता, सांसद प्रतिनिधि प्रो शफी अहमद सहित बड़ी संख्या में प्रतिभागी एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें