दिघलबैंक : प्रखंड में आयी बाढ़ को लेकर पीड़ितों तक पहुंचाये जाने वाली राहत राशि को लेकर और कितना हंगामा होगा यह तो समय ही बतायेगा. गुरुवार को बाढ़ पीड़ितों द्वारा प्रखंड मुख्यालय का घेराव कर अधिकारियों को घंटों बंधक बनाया तो, शुक्रवार को करुआमनी पंचायत के मुखिया और वार्ड सदस्य प्रतिनिधि आपस में ही भिड़ गये.
दोनों में हाथापाई हुई जिसमें सदस्य प्रतिनिधि सहिदुल रहमान घायल हो गये. घटना के संबंध में घायल सहिदुल रहमान ने बताया कि करवामनी पंचायत के वार्ड संख्या 12 के वार्ड सदस्य द्वारा बाढ़ में सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि के लिए 98 लोगों का नाम सर्वे करने आये टीम को दिया गया था, बाद में कुछ लोगों का नाम और जोड़ा गया.
लेकिन इसमें से अधिकांश लोगों का नाम काट दिया गया है. शुक्रवार को टप्पू चौक स्थित इंदिरा आवास सहायक के डेरे पर पंचायत सचिव, पर्यवेक्षक ने फ़ोन करके बुलाया था और मैं वहां जाकर लिस्ट देख रहा था. तभी करवामनी पंचायत के मुखिया अब्दुल मजीद वहां आ पहुंचे तथा मुझसे झगड़ा करने लगे. देखते ही देखते झगड़ा हाथापाई में बदल गया. इसी बीच मुखिया ने एक धारदार चीज से मेरे सिर पर वार कर दिया जिससे मेरा सिर फट गया.