ठाकुरगंज, किशनगंजः किशनगंज के रेल यात्रियों को रेलवे ने एक और झटका दिया है. रेलवे द्वारा घोषित बहुप्रतीक्षित कामख्या से नयी दिल्ली के बीच परिचालित होने वाली प्रीमियम एसी विशेष ट्रेन का ठहराव किशनगंज में नहीं होगा.
16अप्रैल को शुरू होने वाली 02503 नंबर की यह ट्रेन. प्रत्येक बुधवार को कामख्या से चल कर दिल्ली जायेगी. यह ट्रेन कामख्या से सुबह दस बजे खुल कर शाम 4.25 पर एनजेपी, रात्रि 7.45 पर कटिहार, दस बजे रात्रि बरौनी, सुबह 5 बजे कर 30 मिनट पर बनारस, फिर 11.20 पर लखनऊ और शाम 6.15 पर दिल्ली पहुंचेगी. वहीं यह ट्रेन वापसी में शनिवार को दिल्ली से चलेगी. इस ट्रेन का ठहराव किशनगंज में नहीं होने से यहां के यात्रियों में मायूसी है.