तलाश जारी. डोक नदी से महानंदा नदी तक एसडीआरएफ की टीम चला रही अिभयान
Advertisement
तीन िदन बीते, डूबे दो किशोरों का पता नहीं
तलाश जारी. डोक नदी से महानंदा नदी तक एसडीआरएफ की टीम चला रही अिभयान नहाने के दौरान डूबे थे दोनों किशोर किशनगंज : ओद्राघाट स्थित डोक नदी में स्नान के दौरान लापता हुए दो किशोर की घटना के तीसरे दिन बुधवार को भी खोज जारी रही. लापता किशोर की खोज अब डोक नदी से महानंदा […]
नहाने के दौरान डूबे थे दोनों किशोर
किशनगंज : ओद्राघाट स्थित डोक नदी में स्नान के दौरान लापता हुए दो किशोर की घटना के तीसरे दिन बुधवार को भी खोज जारी रही. लापता किशोर की खोज अब डोक नदी से महानंदा नदी तक जारी है, लेकिन एसडीआरएफ के टीम को सफलता नहीं मिली है. बताते चले कि सोमवार को ओद्राघाट में स्नान के दौरान तीन किशोर को नदी में डूबते देख स्थानीय लोग व श्रद्धालुओं ने एक किशोर को किसी तरह डूबने से बचाया, लेकिन दो किशोर नदी में डूब लापता हो गये.
दोनों लापता किशोर शहर के बरुन कुमार दास(15) चपरासी टोला खगड़ा व कार्तिक देवदास कबीर चौक कजलमनी का रहने वाला है. कार्तिक नेशनल स्कूल व बरुन इंटर हाइ स्कूल का छात्र है. घटना की खबर सुनकर लोग मर्माहत है. वही तीन दिन से लापता हुए किशोर के परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है. लेकिन परिजनों की आस बरकरार है. मिली जानकारी अनुसार एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर तक खोजते हुए महानंदा नदी में खोज रही है. इधर परिजन प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे है. सीओ रमण कुमार सिंह ने बताया कि ओद्राघाट में नहाने के दौरान लापता हुए दोनों बच्चों की खोज एसडीआरएफ के द्वारा तीसरे दिन भी जारी है. घटना स्थल से 10 किलोमीटर आगे तक खोज किया जा रहा है.बताते चले कि सावन के चौथे सोमवारी को ओद्राघाट से सैंकड़ो शिवभक्त जल लेकर भूतनाथ
मंदिर शिवलिंग पर जलाभिषेक
करते है. इस दौरान श्रद्धलुओं की भारी भीड़ रहती है. इसी दौरान नहाने के क्रम में दो किशोर नदी में डूब लापता हो गये. एसडीएम, एसडीपीओ, बीडीओ, सीओ, एसएचओ मौके पर पहुंचने के बाद एसडीआरएफ की टीम को लापता बच्चों को खोजने में लगाया गया.
पीड़ित परिजन डीएम से मिले, गुहार
ओद्राघाट में डूबने से लापता किशोर के परिजन बुधवार को डीएम से मिले. लापता बच्चे के माता-पिता डीएम से मिल अपनी व्यथा सुनाते हुए ठीक से खोज करवाने का आग्रह किया. डीएम पंकज दीक्षित ने प्रशासन के ओर से लापता बच्चों के खोजने में हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
ओद्राघाट में डूबने की घटनाएं बढ़ी
पिछले कई वर्षों से ओद्राघाट स्थित डोक नदी में डूबने की घटना बढ़ रही है. पिछले साल भी दो स्कूली छात्र की नहाने के दौरान डूबने से मौत हुई थी. कई दिन तक खोजबीन के बाद एक छात्र मिला जबकि दूसरा अबतक लापता है. सोमवार को नदी में दो छात्र के डूबने के बाद बुधवार तक लापता है. पिछले तीन वर्षों में आधा दर्जन से अधिक छात्र नदी में नहाने के दौरान डुब लापता होने की घटना घटी है. स्थानीय लोगों की माने तो बालू खनन होने से ओद्राघाट में कई जाने गयी है. जिला प्रशासन बालू खनन को रोकने में कोताही बरतने से स्थानीय लोगो के द्वारा प्रशासन के प्रति रोष व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement