शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. पहली घटना ठाकुरगंज में हुई, जहां रास्ता को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना बहादुरगंज में हुई. विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि दहेज के लिए उसकी हत्या कर दी गयी.
Advertisement
दो महिलाओं की हत्या अपराध. ठाकुरगंज व दिघलबैंक में हुई घटना
शनिवार को दो अलग-अलग घटनाओं में दो महिलाओं की हत्या कर दी गयी. पहली घटना ठाकुरगंज में हुई, जहां रास्ता को लेकर कुछ लोगों ने एक महिला की पिटाई कर दी. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. दूसरी घटना बहादुरगंज में हुई. विवाहिता का शव पेड़ से लटका मिला. परिजनों का आरोप है कि […]
ठाकुरगंज : ठाकुरगंज प्रखंड के कुर्लिकोट थाना अंतर्गत बिरनाबारी गांव में रास्ता विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गयी. घटना के बाद पति मो साबिर ने आठ लोगों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है. मो साबिर ने बताया कि शुक्रवार को जब वो घर पर नहीं था तो इस दौरान उसकी पत्नी जुमैला खातून का रास्ता को लेकर उसके पड़ोसियों के साथ विवाद हो गया. देखते-देखते विवाद काफी बढ़ गया इस दौरान गुल मोहम्मद पिता स्व धुला अली, डिस्को उर्फ जफर अली पिता- गुल मोहम्मद, सैदुल-पिता-गुल मोहम्मद, मुश्ताक पिता- स्व बच्चा, तस्लीमा पति सुलेमान, नौरंगी पिता डिस्को, मेहफुल पिता स्व बच्चा और मो कलीमुद्दीन पिता स्व धुला अली उनकी पत्नी को मारने लगे. जब वे उस समय घर पहुंचे तो वे उनकी पत्नी को मारते देख चिल्लाने लगे.
इसके बाद सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए. उन्होंने पड़ोसियों की मदद से पत्नी को ठाकुरगंज हॉस्पिटल में भरती कराया जहां चिकित्सको ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए किशनगंज रेफर कर दिया. जहां उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद कुर्लिकोट थाना में मामला दर्ज किया गया. वही इस बीच सभी आरोपी फरार हो गए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement