35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर तेज हुई प्रशासनिक गतिविधियां

कुर्साकांटाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना पहुंच कर एसपी विजय कुमार वर्मा ने सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे नेपाल पुलिस से सहयोग लेकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने कुर्साकांटा व सिकटी थाना के निकट पड़ने […]

कुर्साकांटाः लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गयी हैं. शुक्रवार को कुर्साकांटा थाना पहुंच कर एसपी विजय कुमार वर्मा ने सीमावर्ती थाना के थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे नेपाल पुलिस से सहयोग लेकर चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वाले अराजक तत्वों पर कड़ी नजर रखें. उन्होंने कुर्साकांटा व सिकटी थाना के निकट पड़ने वाले नेपाल के रंगेली थाना के इंस्पेक्टर माधव प्रसाद तथा मायागंज थाना के इंस्पेक्टर जगदीश जोशी के साथ सीमा क्षेत्र पर विशेष सतर्कता बरतने को लेकर वार्ता किया़.

इस दौरान एसपी श्री वर्मा ने बताया कि विगत छह मार्च को डीजी तथा नेपाल आइजी के साथ हुई बैठक में सीमा क्षेत्र में सतर्कता बरतने को लेकर हुए विचार-विमर्श के बारे में जानकारी दी गयी. नेपाल से आने वाले अवैध शराब, हथियार, नशीले पदार्थ आदि को पकड़ने के अलावा भारतीय सीमा क्षेत्र में नेपाली नंबर लगाकर घूम रहे वाहनों की भी सघन जांच करने का निर्देश दिया. एसपी श्री वर्मा ने बताया कि भारतीय पुलिस को चकमा देकर भागने वाले संदिग्धों पर नेपाली पुलिस को सूचना देकर कार्रवाई करने की बात कही. इस क्रम में एसपी श्री वर्मा ने कुर्साकांटा तथा ताराबाड़ी थाना परिसर में मौजूद सभी चौकीदारों से उनके क्षेत्रों में चुनाव के समय होने वाली गड़बड़ियों तथा सेंसेटिव बूथों की जानकारी ली.

उन्होंने कहा कि आदेश का पालन नहीं करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही. मौके पर एएसपी राजीव रंजन, इंस्पेक्टर मो सफीउल्लाह, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष किंग कुन्दन, कुर्साकांटा थानाअध्यक्ष प्रदीप पासवान, कुआड़ी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, सोनामनी ओपी अध्यक्ष रामअयोध्या राम के अलावा कुर्साकांटा थाना, कुआड़ी ओपी, सोनामनी ओपी के सभी पुलिस पदाधिकारी व चौकीदार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें